असफलता से घबराएं नहीं, जीवन में सीख लेते हुए आगे बढ़ें-उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़

10
5ca3e657-e1e2-4230-9f2a-cd7c1a546eb5

भुवन वर्मा बिलासपुर 16 जनवरी 2025

गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के 11 वें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति

गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का देश में विशिष्ट स्थान-राज्यपाल श्री रमेन डेका

छत्तीसगढ़ की बौद्धिक प्रगति में विश्वविद्यालय की महत्वपूर्ण भूमिका-मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय

बिलासपुर, 15 जनवरी 2025/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय के 11 वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि देश के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने समारोह में उपाधि और गोल्ड मेडल प्राप्त विद्यार्थियों को अग्रिम जीवन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बाबा गुरु घासीदास एकता और समानता के प्रतीक थे हमें उनकी शिक्षाओं और संदेशों से प्रेरित होकर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने युवाओं को बदलती तकनीकी से तालमेल बैठते हुए हुए कौशल एवं नवाचार के साथ आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि जीवन में कभी भी असफलता से घबराएं नहीं बल्कि उससे सीख लेते हुए आगे बढ़ें। उन्होंने विश्वास और साहस के साथ आगे बढ़ते हुए राष्ट्र के विकास में योगदान देने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित किया।

समारोह में सत्र 2022-23 के 78 एवं 2023-24 की प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 77 विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय स्वर्ण मंडित पदक, 09 दानदाता पदक, 01 गुरू घासीदास पदक तथा 01 कुलाधिपति पदक सहित 85 पदक प्रदान किये गये, इसके साथ ही सत्र 2022-23 एवं सत्र 2023-24 के कुल 122 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय परिसर में ‘एक पेड़ मां के नाम’ के तहत रुद्राक्ष का पौधा लगाया और वृक्षारोपण का संदेश दिया।

उपराष्ट्रपति श्री धनखड़ ने समारोह में आगे कहा कि समावेशी विकास भारत की परंपरा का हिस्सा रहा है। विकास का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचे ऐसा हमें प्रयास करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सुशासन के संकल्प के साथ भारत विकास की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है, रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं। उन्होंने युवाओं को अवसरों को पहचानने और नवाचारों के साथ निरंतर आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। श्री धनखड़ ने कहा कि छत्तीसगढ़ खनिज बाहुल्य राज्य है। यहां समृद्धि की काफी संभावनाएं हैं, इसलिए विकास की ऐसी रणनीति बनाएं जिससे सामूहिक समृद्धि बड़े और जन-जन का विकास संभव हो। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष में नक्सली उन्मूलन की दिशा में काफी अच्छे प्रयास हुए हैं और इन क्षेत्रों में विकास की रफ्तार भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि जनजातियां छत्तीसगढ़ की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा की स्रोत है। उपराष्ट्रपति ने समारोह में सम्मानित होने वाले सभी विद्यार्थियों एवं उनके पालकों तथा विश्वविद्यालय परिवार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री रमेन डेका ने दीक्षांत समारोह के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय भारत के विशिष्ट शैक्षणिक, श्रेणीबद्ध स्वायत्त संस्थानों में से एक है। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय अनुसंधान, पेटेंट और प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में प्रकाशन में विश्वविद्यालय द्वारा की गई प्रगति विश्व स्तरीय विश्वविद्यालयों के साथ प्रतिस्पर्धा करने की क्षमता को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, एक ऐसी संस्था है जिसने लगातार छत्तीसगढ़ में शिक्षा और ज्ञान के मार्ग को रौशन किया है। राज्यपाल ने सम्मानित होने वाले विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके वर्षों के समर्पण, दृढ़ता और कड़ी मेहनत की पराकाष्ठा का प्रतिफल है। उन्होंने कहा कि गुरु घासीदास जी महान संत थें, जिनके नाम पर इस विश्वविद्यालय का नामकरण किया गया है। सत्य, अहिंसा, करुणा और सद्भाव की उनकी शिक्षाएं हम सभी के लिए मार्गदर्शक के रूप में काम करती हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि विविधता का सम्मान करें और देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखें।

दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने कहा कि दीक्षांत समारोह छात्र-छात्राओं के लिए केवल एक औपचारिकता नहीं है। यह एक अच्छा अवसर है जो बदलाव, आत्मंथन और प्रेरणा का प्रतीक है। हमारे लिए गर्व का अवसर और बढ़ जाता है कि छत्तीसगढ़ का इकलौता केन्द्रीय विश्वविद्यालय महान संत बाबा गुरू घासीदास जी के नाम पर स्थापित है। जो ज्ञान, समावेशिता और सांस्कृतिक गर्व का प्रतीक है और अपनी स्थापना के समय से ही केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने छत्तीसगढ़ की बौद्धिक प्रगति को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसकी प्रतिष्ठा केवल हमारे राज्य तक में सीमित नही है बल्कि राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फैली है। उन्होंने कहा कि हमारा भारत विश्व गुरू के रूप में विख्यात रहा है। इसके पीछे नालंदा और तक्षशिला जैसे ज्ञान विज्ञान से समृद्ध विश्वविद्यालय रहे हैं। इस विश्वविद्यालय ने केवल शैक्षणिक उपलब्धियां हासिल नहीं की है बल्कि एक ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया है कि किस तरह से एक शिक्षण संस्थान समाज की जरूरतों को पूरा कर सकता है।

श्री साय ने कहा कि विश्वविद्यालय में स्वाभिमान थाली योजना, सारथी योजना, सुदामा योजना, श्रवण हेल्पलाइन और हेल्दी यूनिवर्सिटी मूवमेंट जैसे अभिनव प्रयास यहां हुए हैं। विश्वविद्यालय ने नवाचारों के जरिए यह सुनिश्चित किया है कि हर छात्र को न केवल शिक्षा मिले बल्कि एक बेहतर जीवन जीने का मौका भी मिले। समानता, सशक्तिकरण और स्थिरता पर आधारित ये सभी प्रयास छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा के साथ गहराई से जुड़े हैं। गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने शिक्षा को आधुनिक युग की चुनौतियों और अवसरों के साथ जोड़ते हुए एक नयी पहचान बनाई है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आपकी उपलब्धियां यहां दिखाती हैं कि छत्तीसगढ़ के हृदय में स्थित एक विश्वविद्यालय कैसे ज्ञान और नवाचार का वैश्विक केंद्र बन सकता है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस दौर में दुनिया आपको चाहे कितनी भी दूर ले जाए, आप विनम्रता, सहानुभूति और दृढ़ता के मूल्यों को हमेशा याद रखें। आप केवल छत्तीसगढ़ का ही नहीं बल्कि भारत जैसे महान राष्ट्र का भविष्य हैं। आपकी क्षमताएं रचनात्मकता और प्रतिबद्धता भारत की प्रगति को आकार देगी। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में मैं यह आश्वासन देता हूं कि हमारी सरकार ऐसी संस्थाओं का समर्थन और सहयोग करती रहेगी, जो सकारात्मक बदलाव ला रही हैं। उन्होंने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने गोल्ड मेडल एवं उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर केन्द्रीय आवासन शहरी एवं राज्यमंत्री श्री तोखन साहू, विधायक श्री अमर अग्रवाल, विधायक श्री धरम लाल कौशिक, विधायक श्री धर्मजीत सिंह, श्री सुशांत शुक्ला सहित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक चक्रवाल, एआईसीटी के प्रोफेसर टी.जी. सीताराम, राष्ट्रीय शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रमुख डॉ. अतुल भाई कोठारी सहित शिक्षाविद, अनुसंधानकर्ता और बड़ी संख्या में विद्यार्थी-अभिभावक, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

About The Author

10 thoughts on “असफलता से घबराएं नहीं, जीवन में सीख लेते हुए आगे बढ़ें-उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़

  1. The Ultimate Iraq Business Directory Businessiraq.com stands out as the premier online resource for anyone seeking to engage with the Iraqi business community. With its comprehensive Iraq Business Directory, the platform boasts a wide array of listings across multiple industries, enabling users to discover potential partners, suppliers, and clients with ease. By implementing effective SEO strategies, such as keywords focused on Iraq business connections and business networking in Iraq, Businessiraq.com ensures that it ranks high in search engine results, making it the go-to hub for entrepreneurs and investors. This directory not only supports local businesses but also attracts international investors keen on exploring opportunities in Iraq.

  2. Discover the latest trends and opportunities within the Iraqi business community through Businessiraq.com, your one-stop online resource. This comprehensive Iraq business directory offers detailed online business listings, allowing informed decision-making. Stay current with the latest business news in Iraq, explore Iraq jobs to engage skilled talent, and seize tender opportunities. Businessiraq.com connects businesses for mutual growth and market entry.

  3. Businessiraq.com: Your Comprehensive Resource for Iraqi Business, Jobs, and Tenders. Connect with the Iraqi business landscape through Businessiraq.com, your premier online platform for finding Iraqi companies, staying informed about market trends, and discovering job and tender opportunities. We provide a meticulously curated directory of Iraqi businesses, offering valuable insights, contact details, and financial profiles. Stay ahead of the curve with our up-to-date Iraq business news, covering everything from economic forecasts to regulatory changes, ensuring you’re well-equipped to navigate the Iraqi market. Our dedicated job and tender directory simplifies your search for employment and contract opportunities in Iraq. Whether you’re a business seeking partners, a job seeker in Iraq, or a contractor looking for projects, Businessiraq.com provides the essential connections and information you need to thrive in the Iraqi marketplace. Find Iraqi businesses, jobs, and tenders – all in one place.

  4. Job Opportunities and Tender Listings Businessiraq.com goes beyond just a business directory by offering a specialized Job and Tender Directory that connects local talent with potential employers. This platform allows businesses to post job vacancies and tender opportunities while helping job seekers discover career prospects tailored to their skills. By incorporating keywords related to job openings and tenders in Iraq, Businessiraq.com enhances its visibility in search engine results, making it easier for users to find valuable employment opportunities. Whether you’re looking for your next job or seeking to fill crucial positions in your company, Businessiraq.com provides a comprehensive solution.

  5. Unlock the Iraqi market’s potential through the comprehensive resources offered by Businessiraq.com. This premier Iraq business directory presents detailed online business listings, ensuring vital connections. Stay abreast of the latest business news in Iraq and discover lucrative Iraq job openings. Businessiraq.com’s tender directory facilitates the search for and submission of procurement tenders, streamlining the process for international and local businesses.

  6. For businesses looking to expand their reach in Iraq, Businessiraq.com offers a range of marketing and advertising solutions. The website’s advertising platform allows businesses to reach a targeted audience of professionals and decision-makers, increasing their brand awareness and online visibility. With its advanced targeting options, businesses can tailor their advertising campaigns to specific industries, locations, and job functions, ensuring that their message reaches the right people. By providing a range of advertising options, Businessiraq.com helps businesses to connect with their target audience and achieve their marketing goals.

  7. businessiraq.com: Your Powerful Partnership in Iraqi Business Growth. Unlock the full potential of your business ventures in Iraq with Businessiraq.com. Our extensive Iraq business directory and online business listings serve as your roadmap, while our up-to-date Iraq business news keeps youstanding tall on shifting sands. Explore Iraq jobs or tender opportunities – the choice is yours. At Businessiraq.com, we foster connection, empower growth, and fuel your success story in the heart of the Middle East. Let’s grow together.

  8. helloI like your writing very so much proportion we keep up a correspondence extra approximately your post on AOL I need an expert in this space to unravel my problem May be that is you Taking a look forward to see you

  9. Hi i think that i saw you visited my web site thus i came to Return the favore I am attempting to find things to improve my web siteI suppose its ok to use some of your ideas

  10. Simply desire to say your article is as surprising The clearness in your post is simply excellent and i could assume you are an expert on this subject Fine with your permission let me to grab your feed to keep up to date with forthcoming post Thanks a million and please carry on the gratifying work

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed