पीएससी घोटाला : सोनवानी का भतीजा और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर गिरफ्तार

0
psc

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी का भतीजा नितेश सोनवानी तथा पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को सीबीआई ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। दोनों को सीबीआई ने शुक्रवार को पूछताछ करने तलब किया था। पूछताछ में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर सीबीआई ने सोनवानी तथा पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर को गिरफ्तार कर अवकाशकालीन कोर्ट में पेश कर पूछताछ  करने दो दिन की रिमांड पर लिया है। दोनों को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

सीजीपीएससी भर्ती घोटाले की जांच राज्य सरकार की अनुसंसा पर सीबीआई कर रही है। भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने पूर्व में सीजीपीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी के साथ बजरंग पावर के पूर्व डायरेक्टर श्रवण कुमार गोयल को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी न्यायिक रिमांड पर जेल में बंद हैं। भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। श्रवण पर आरोप है कि उसने अपने बेटे शशांक तथा बहू भूमिका को नौकरी दिलाने के लिए सोनवानी के करीबी एनजीओ को सीएसआर मद से 45 लाख रुपए दिए थे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed