देर रात बड़ा हादसा : सड़क किनारे बैठे 13 लोगों को ट्रक ने रौंदा, 2 बच्चों की मौत

0
hadsa

धरसींवा। रायपुरबिलासपुर नेशनल हाईवे सिलतरा ओवरब्रिज के पास बीती रात करीब 2 बजे एक बेकाबू ट्रक ने सड़क के किनारे बैठे 13 लोगों को रौंद दिया। हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई, वहीं 11 लोग घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ, जब तूफान गाड़ी में तकनीकी खराबी के कारण ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क किनारे पार्क कर दिया था। गाड़ी में सवार लोग नीचे उतरकर सड़क किनारे बैठे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हे चपेट में लेकर कुचल दिया।

जानकारी के मुताबिक,  यह हादसा सोमवार की देर रात करीब 2 बजे के लगभग सिलतरा ओवरब्रिज के पास की है। बताया जा रहा है कि धमतरी जिले का साहू परिवार नए साल से ठीक पहले भगवान जग्गनाथ दर्शन के बाद अमरकंटक दर्शन करने गया था। रात में अमरकंटक से परिवार के लोग तूफान गाड़ी से वापस धमतरी लौट रहे थे। गाड़ी में महिलाओं और बच्चों को मिलाकर 14 लोग सवार थे। इसी दौरान सिलतरा ओवर ब्रिज के ऊपर गाड़ी में खराबी हो गई।

गाड़ी के खराब होने पर चालक उसे बनाने का प्रयास कर रहा था, तभी लापरवाही पूर्वक बिलासपुर से आ रही ट्रक क्रमांक सीजी 08 एबी 8811 के चालक ने लापरवाही पूर्वक लोगों रौंदते हुए आगे निकल गया। घटना के बाद स्थल में चीखपुकार मच गई और सूचना मिलते ही सिलतरा पुलिस चौकी का स्टाफ घटना स्थल पर पहुंचा। जिसके बाद सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। इस घटना के लिए धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि बीती रात सिलतरा के पास इस सड़क दुर्घटना में हुए जानमाल के नुकसान से वे अत्यंत दुखी हैं। मृतकों के परिवारों के प्रति उनकी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

ये हुए घायल

निशा साहू / निर्मल साहू (38), प्रार्थना साहू पिता निर्मल साहू (16), निर्मल साहू पिता रामेश्वर साहू (43), धर्मेंद्र साहू पिता विश्वनाथ साहू, लीना साहू । धर्मेंद्र साहू (45), ओम प्रकाश साहू (57), गीतांजलि साहू/ओमप्रकाश साहू (50), दीक्षा साहू पिता कुलेश्वर साहू (27), कृतेश साहू (30), प्रेरणा साहू, नरोत्तम साहू, माही साहू पिता धर्मेंद्र साहू (18) शामिल है।

वाहन खराब होने की वजह से बैठा था परिवार

पुलिस और घायलों के अनुसार, तूफान वाहन में अचानक तकनीकी खराबी आने के बाद ड्राइवर ने वाहन को सड़क किनारे खड़ी कर पार्क लाइट जलाई और वाहन को सुधारने का काम करने लगा। इस दौरान कुछ लोग वाहन में बैठे रहे और बाकी सदस्य वाहन से नीचे उतरकर सड़क किनारे बैठ गए, इसी दौरान एक ट्रक आया और रफ्तार धीरे करते हुए सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंदते हुए आगे बढ़ गया। इसमें मोनिका साहू पिता धर्मेंद्र साहू (14) व आराध्य साहू पिता निर्मल साहू 12) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। बाकी घायलों को पहले धरसींवा अस्पताल लाया गया, जहां नाजुक स्थितियों को देखते हुए कुछ लोगो को मेकाहारा और रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसमे चार अन्य घायलों की स्थिति नाजुक बताया जा रहा है।

आरोपी चालक गिरफ्तार

सिलतरा चौकी प्रभारी बालेश्वर लहरे ने बताया कि, सिलतरा के पास रात लगभग दो बजे तूफान जीप में खराबी आई थी। इसके बाद दर्जन भर लोग सड़क किनारे बैठे थे। सिरफिरे ट्रक ड्राइवर ने इन्हें रौंदते हुए जीप को ठोकर मार दी। ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *