विष्णुदेव कैबिनेट की बैठक खत्म

रायपुर। मंत्रालय में चल रही विष्णुदेव साय कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में लिए गए फैसलों की डिप्टी सीएम अरुण साव ने जानकारी दी। मंत्रालय में मीडिया से चर्चा करते हुए साव ने बताया कि मंत्रिपरिषद द्वारा चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की अनुशंसाओं पर शासन की एक्शन टेकन रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखने का निर्णय लिया गया।
मुख्यमंत्री जी द्वारा फिल्म ’’द साबरमती रिपोर्ट’’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री घोषित किया गया है, जिसके परिपालन में फिल्म ’’द साबरमती रिपोर्ट’’ के प्रदर्शन पर प्रवेश हेतु देय राज्य माल और सेवा कर (एसजीएसटी) के समतुल्य धनराशि की प्रतिपूर्ति किये जाने का अनुमोदन किया गया।
खरीफ विपणन वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के विकेन्द्रीकृत उपार्जन योजना में धान एवं चावल परिवहन की दर के लिए ’’राज्य स्तरीय समिति’’ की अनुशंसा दर स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन किया गया। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में राईस मिलों को लंबित प्रोत्साहन राशि की द्वितीय किश्त प्रदाय किये जाने का निर्णय लिया गया।
About The Author

купить аккаунт продать аккаунт
Account market Profitable Account Sales
account exchange accounts for sale
purchase ready-made accounts account marketplace
sell account account purchase
sell pre-made account profitable account sales
social media account marketplace accounts market
account selling platform https://social-accounts-marketplace.live/