भागवत की गटनायक बैठक : संघ प्रमुख से शाखा के बच्चों ने पूछा – भारत कैसे बनेगा विश्व गुरु
रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक डॉ. मोहन भागवत ने टिकरापारा नगर के शारीरिक प्रमुख शंकर साहू के घर पर बोरियाखुर्द की शाखा के छठी क्लास से लेकर कॉलेज तक के 17 बच्चों के साथ गटनाटक बैठक की। इसमें बच्चों से संघ प्रमुख से पूछा भारत विश्व गुरु कैसे बनेगा संघ कैसे मजबूत होगा? इसके जवाब में डॉ. भागवत ने कहा, शाखा के मजबूत होने से संघ मजबूत होगा। उन्होंने भारत को विष्श्व गुरु बनाने के लिए पंच परिवर्तन के बारे में बताया। बच्चों ने तैयार किया गया एक गीत केशव आयो रे मारो केशव आयो रे… भी सुनाया, जिसे संघ सरचालक ने बहुत सराहा। डा. भागवत का घर पहुंचने पर साहू परिवार ने छत्तीसगढ़ी परंपरा के साथ उनका स्वागत किया। उनको खुमरी भी पहनाई गई। इसके पहले संघ सरचालक ने शाखा में भी करीब 45 मिनट का समय बिताया। इस दौरान उनकी सुरक्षा में भारी संख्या में पुलिस भी तैनात रही। किसी को भी घर के आस-पास और शाखा में भी फटकने नहीं दिया गया।
डॉ. भागवत जागृति मंडल से शनिवार की शाम को 4.30 बजे बोरियाखुर्द के लिए निकले। सबसे पहले वे वहां पर संघ की शाखा में गए। यहां पर करीब 45 मिनट रहने के बाद वे वहां से शंकर साहू के निवास पर 5.40 बजे पहुंचे। जब वे वहां पहुंचे तो उनका शंकर साहू के घर के आस-पास के 50 से ज्यादा घरों के परिवार वालों ने अपने-अपने घरों के बाहर खड़े होकर स्वागत किया। सड़क से लेकर कार्यकर्ता के घर तक पहुंचने वाले रास्ते की गली को भी सजाया गया था।