विधानसभा के शीत सत्र का तीसरा दिन, रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों का होगा आरक्षण

1
vidhan sabha

रायपुर। विधानसभा के शीत सत्र का तीसरा दिन : छत्तीसगढ़  विधानसभा के शीत सत्र का आज तीसरा दिन है। विधायक पुन्नुलाल मोहिले नेशनल हाईवे में मुआवजे का मुद्दा उठाएंगे। साथ ही विधायक लखेश्वर बघेल बस्तर में वनाधिकार पट्टे पर ध्यानाकर्षण लाएंगे। विधानसभा में विभिन्न याचिकाओं की प्रस्तुति होगी। अनुपूरक बजट पर आज सदन में वित्तमंत्री ओपी चौधरी जवाब देंगे।

नगरीय निकायों में आरक्षण का ऐलान : रायपुर जिले के नगरीय निकायों में आरक्षण का ऐलान होगा। आरक्षण प्रक्रिया शहीद स्मारक भवन में सुबह 11 बजे शुरू होगी। सबसे पहले रायपुर के 70 वार्डों के लिए आरक्षण प्रक्रिया होगी। इसके बाद तिल्दा नेवरा, गोबरा नवापारा, आरंग, अभनपुर, मंदिर हसौद नपा के लिए भी आरक्षण होगा। साथ ही माना, खरोरा, समोदा, चंदखुरी, कुर्रा नपं. के लिए आखिरी में आरक्षण का ऐलान किया जाएगा।

रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों का आरक्षण : रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों का आरक्षण का एलान किया जाएगा। 70 में से 18 वार्ड OBC के लिए आरक्षित हो सकते हैं। जिसमें 35% सीटें महिलाओं के लिए भी आरक्षित होगी। 9 वार्ड SC, 3 वार्ड ST के लिए आरक्षित होगा।  कई वर्तमान पार्षदों के वार्ड होंगे OBC, महिला आरक्षित होगा। कई पार्षदों के वार्ड परिसीमन में प्रभावित हुए हैं। आरक्षण के बाद नगर निगम चुनाव में दावेदारी तेज होगी।

About The Author

1 thought on “विधानसभा के शीत सत्र का तीसरा दिन, रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों का होगा आरक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *