साय सरकार ने पूरे किये वादे, हासिल की बड़ी उपलब्धियां
रायपुर। छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के कार्यकाल को एक साल पूरे हो गए हैं। बीते 12 महीनों में छत्तीसगढ़ प्रदेश ने विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं। विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के साथ सरकार काम कर रही है। ऐसे में आइये जानते हैं साय सरकार की एक साल के उपलब्धियों के बारे में।
कृषक उन्नति योजना
कृषक उन्नति योजना के तहत प्रदेश में 21 क्विंटल प्रति एकड़ और 3100 रूपए में धान की खरीदी की गई है। साथ ही किसनों को दो साल के बकाया धान बोनस का भुगतान किया गया।
महतारी वंदन योजना
राज्य सरकार ने महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की 70 लाख माताओं और बहनों को प्रतिमाह एक हजार रूपए प्रति माह प्रदान करती है। अब तक इस योजना के तहत विष्णु सरकार ने 9 किस्तें जारी कर चुकी हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना
पीएम आवास योजना के तहत राज्य के 18 लाख परिवारों को प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति मिली है।
श्री रामलला अयोध्या धाम दर्शन योजना
इस योजना के तहत राज्य के 20 हजार श्रद्धालुओं को अयोध्या धाम और काशी धाम की निःशुल्क यात्रा कराया गया है। तेन्दूपत्ता संग्रहण दर 4000 रूपए से बढ़ाकर 5500 रूपए प्रति मानक बोरा तथा बोनस का भुगतान।