स्कूलों का बदला टाइम: अब 8.30 से 4 बजे तक 2 शिफ्ट में लगेगी क्लास, 10 डिग्री पर लुढ़का पारा, बढ़ी कंपकंपी
बिलासपुर/ बिलासपुर में तापमान में गिरावट का दौर लगातार जारी है। कड़ाके की ठंड और शीतलहर की संभावना को देखते हुए कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को स्कूलों के समय में बदलाव करने का आदेश जारी किया है। आदेश सरकारी स्कूलों के साथ ही प्राइवेट स्कूलों पर भी लागू होगा। जारी आदेश के अनुसार सुबह की पाली में सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक स्कूल लगाने कहा गया है। शिक्षा विभाग दो पालियों में लगने वाले स्कूल के समय में बदलाव करने के लिए कहा है। वहीं, दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक स्कूल लगाने का आदेश दिया गया है।
इसके साथ ही सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री पर आ गया, जिसके चलते ठंड से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में शीत लहर चलने की संभावना जताई है। जिसका असर जिले में भी रहेगा।
शहर के तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट
शहर समेत संभाग में ठंड लगातार बढ़ रही है। रविवार के मुकाबले सोमवार शहर के तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई। रविवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस था। सोमवार को यह 10.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस कम है।
इसी तरह अधिकतम तापमान में भी गिरावट आई है। यह 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह भी सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम है। अभी तापमान में और गिरावट आने वाली है, जिससे शीतलहर चलने की संभावना बढ़ गई है।
स्कूली बच्चों की बढ़ी दिक्कतें
कड़कड़ाती ठंड के बीच स्कूली बच्चों को रोज स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। सोमवार की सुबह सर्द हवाओं के बीच बच्चों को ठंड में ठिठुरते स्कूल जाना पड़ा। शीतलहर की स्थिति की वजह से गर्म कपड़े में भी बच्चे ठंड में कांपते नजर आए।
आसमान में बादल छाए रहने और ठंडी हवाओं से बढ़ेगी ठंड
मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर की रात और 18 दिसंबर की सुबह तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में आकाश में जहां बादल छाने के साथ ही एक-दो स्थानों पर हल्की से बहुत हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में शीतलहर के चलते तापमान में गिरावट देखी जा सकती है।
आगामी तीन दिनों के लिए अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। बिलासपुर उत्तरी व मध्य छत्तीसगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आता है। ऐसे में यहां भी शीतलहर चलने व ठंड बढ़ने की संभावना है।
About The Author


Online Account Store Guaranteed Accounts
database of accounts for sale secure account purchasing platform
find accounts for sale sell accounts
sell pre-made account buy accounts
account marketplace sell pre-made account
database of accounts for sale secure account purchasing platform
account selling service accounts marketplace
database of accounts for sale https://social-accounts-marketplace.live/
account trading platform account market
facebook accounts for sale buy facebook ads manager
buy facebook ad accounts https://buy-ad-account.click/
facebook ad account buy https://buy-accounts.click
buy google ads verified account https://sell-ads-account.click
buy business manager buy-business-manager-acc.org
buy verified facebook https://verified-business-manager-for-sale.org
tiktok ads account for sale https://buy-tiktok-ads-accounts.org