बिलासपुर जिले की प्रमुख उपलब्धियां: सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल- अरुण साव उपमुख्यमंत्री
बिलासपुर।उप मुख्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार के एक साल पूर्ण होने के अवसर पर बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत पिछले 1 साल में 50660 आवासों का लक्ष्य मिला हैं जिसमें से 42043 आवासों की स्वीकृति जारी की गई हैं। तेज गति से आवास निर्माण का कार्य चल रहा है। आवासों की स्वीकृति प्रदान करने के संदर्भ में बिलासपुर जिला राज्य में प्रथम स्थान पर हैं,जो कि एक बड़ी उपलब्धि है। जबकि इसके पिछले 5 सालों में केवल नगण्य स्वीकृति हुई थी।
महतारी वंदन योजना के तहत् बिलासपुर जिले की 4 लाख 24 हजार महिलाओं को लाभ मिल रहा हैं। प्रतिमाह 1 हजार रुपए की राशि डीबीटी के जरिए उनके बैंक खाते में नियमित रूप से डाली जा रही है। अब तक 10 किश्त की राशि महिलाओं को मिल चुकी हैं। योजना को लेकर महिलाएं काफी खुश हैं। उनका आत्म विश्वास बढ़ा है।
महतारी सदन योजना के तहत जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 2.7 करोड़ की लागत से 10 महतारी सदन स्वीकृत। प्रत्येक सदन की लागत 29 लाख 20 हजार रूपए। महिलाओं को आत्मनिर्भर व कुशल बनाने एवं महिला सशक्तिकरण का केन्द्र बनेगा यह सदन। इस सदन के जरिए महिलाओं के रोजगार एवं सर्वांगिण विकास का मार्ग खुलेगा।
धान खरीदी योजना के तहत जिले में 1 लाख 37 हजार 757 किसानों ने इस वर्ष धान बेचने के लिए समितियों में पंजीयन कराया हैं। पिछले साल से लगभग 5 हजार से ज्यादा नये किसान इस योजना से जुड़े हैं। प्रति क्विंटल 3100 रुपए व प्रति एकड़ 21 क्विंटल के हिसाब से धान बेचने की अधिकतम सीमा से जिले के किसानों में खुशी का माहौल है। धान खरीदी में पहली बार इलेक्ट्रानिक तौल का उपयोग किया जा रहा है।जिससे तौल में गड़बड़ी की आशंका दूर हो गई है। खरीदी कार्य में पारदर्शिता बढ़ी हैं। 114 धान खरीदी केंद्रो में छोटे किसानो को माइक्रों एटीएम के जरिए 10 हजार तक नगद भुगतान भी किया जा रहा है। केंद्र में ही धान खरीदी का पैसा मिलने से किसानों को बैंक और एटीएम का चक्कर नहीं लगाना पड़ रहा है। इस व्यवस्था से किसान गदगद हैं।
न्योता भोज- मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की विशेष पहल पर 16 फरवरी 2024 को स्कूलों में न्योता भोज की शुरूआत की गई। जिले के स्कूलों में 1934 न्योता भोज का आयोजन किया गया हैं, जिसमें 1 लाख 28 हजार 415 बच्चों ने पौष्टिक एवं लजीज़ भोजन का आनंद लिया हैं। सामुदायिक सहयोग से स्कूली बच्चोें को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किए गया। यह आयोजन स्कूलों में सामुदायिक सहभागिता का नया अध्याय लिख रहा है।
आयुष्मान भारत वय वंदन योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना का विस्तार किया है। अब 70 वर्ष या इससे अधिक उम्र के बुजुर्गोे को भी 5 लाख रूपए तक निःशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। जिले में पंजीयन एवं कार्ड बनाने का काम शुरू हो चुकाए। अब तक लगभग 1500 लोगों के कार्ड बनाये जा चुके हैं।
राम लला दर्शन योजना मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार ने लोगों के लिए श्री रामलला दर्शन योजना शुरू की गई है। जिले में अब तक 7 ट्रेने भक्तों को लेकर रवाना हुई है, जिसमें जिले के 1500 से अधिक लोगों को श्री रामलला दर्शन का सौभाग्य मिला है। इस योजना के तहत् सरकार राज्य के लोगों को अयोध्या और काशी विश्वनाथ के दर्शन निःशुल्क करा रही हैं। ट्रेन यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं के भोजन और रुकने की भी व्यवस्था सरकार द्वारा निःशुल्क की जा रही हैं। इस योजना को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।
पीएम जनमन- बिलासपुर के कोटा विकासखण्ड के दूरस्थ वनांचल एवं आदिवासी बहुल इलाकों में पहुंचा मोबाईल सिग्नल। बीएसएनएल एवं निजी कम्पनी द्वारा 10 मोबाईल टॉवरों की स्थापना, जिसमें 7 बीएसएनएल एवं 3 एयरटेल कम्पनी की हैं। खासकर बैगा-बिरहोर जैसे पिछड़े आदिवासी सहित आम लोंगों के लिए विकास के द्वार खुले। 696 पीव्हीटीजी परिवारों के लिए पक्का आवास स्वीकृत किया गया है, 661 परिवारों को आवास बनाने राशि जारी की जा चुकी है। इनमें से 131 आवास पूरे हो चुके हैं 426 आवास कार्य प्रगति पर हैं। विद्युतविहीन लक्षित 47 परिवारों के घरों को विद्युतीकृत किया गया। जल जीवन मिशन के तहत 1824 परिवारों में से 1098 हितग्राहियों के घर पाईप लाईन विस्तार का काम प्रगति पर है। 656 पीव्हीटीजी हितग्राहियों को वन अधिकार पत्र, 6222 को आधार कार्ड, 2645 को जाति प्रमाण पत्र, 454 को किसान सम्मान निधि, 155 को मातृवंदन योजना, 239 को सुकन्या योजना, 1816 को राशन कार्ड, 1272 को उज्जवला योजना, 3449 को जनधन खाता, 456 को किसान क्रेडिट कार्ड, 1170 को जीवन ज्योति 1604 को पीएम सुरक्षा बीमा योजना और सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से 881 पीव्हीटीजी हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
पीएम श्री स्कूल योजना के तहत जिले में 13 सरकारी स्कूल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी पीएमश्री योजना के लिए चयनित किए गए। इन स्कूलों के 6564 विद्यार्थियों को मिल रहा फायदा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को क्रियान्वित कर प्रदर्शित करने और 21वीं सदी के प्रमुख कौशल से लैस व्यक्तियों के निर्माण और गुणात्मक शिक्षण के उद्देश्य से पीएमश्री स्कूल का संचालन किया जा रहा हैं। पीएमश्री विद्यालयों में बहुआयामी गतिविधिया संचालित है, चिन्हाकित विद्यालयों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप मॉडल स्कूल के रूप में तब्दील किया जा रहा है।
बोदरी को नगर पालिका परिषद का मिला दर्जा- बोदरी नगर पंचायत का उन्नयन करते हुए इसे नगर पालिका परिषद का दर्जा दिया गया हैं।
जिले की 7 अस्पतालों को राष्ट्रीय स्तर का गुणवत्ता प्रमाण पत्र मिला है। मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में पिछले एक साल में स्वास्थ्य सुविधाओं और सेवाओं का काफी विस्तार हुआ। जिला अस्पताल बिलासपुर सहित 7 स्वास्थ्य केन्द्रों को मिला गुणवत्ता का राष्ट्रीय स्तर का एनक्यूएएस प्रमाण पत्र। इनमें पीएचसी करगीकला, नवागांव सलका, हरदीकला एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र मिठ्ठूनवागांव, मझवानी और पेण्डरवा शामिल हैं।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले में पिछले 1 साल में 28 हजार 348 घरेलु नल कनेक्शन दिए गए। इस दौरान 248 उच्च स्तरीय जलागार का निर्माण किया गया। जिले में पिछले 1 साल में 29 ग्रामों में हर घर में नल कनेक्शन के माध्यम से पेय जल सुविधा पहुचायी गई। मिशन अंतर्गत 201 सोलर पंपों की स्थापना की गई तथा 144 राज्य मद के अंतर्गत नल कूपों का खनन किया गया।
जिले में लोगों के हित में स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार किए गए हैं, जिसके अंतर्गत संगवारी बाईक एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई। प्रदेश के कोटा ब्लॉक के दूरस्थ आदिवासी क्षेत्रों में जिला प्रशासन द्वारा शुरू की गई हैं। इस कार्य में 4 एम्बुलेंस लगे है जिनके द्वारा विगत् 7-8 माह में लगभग 5 हजार मरीजों को निकटस्थ स्वास्थ्य केंद्रो में भर्ती कराकर लाभ दिया गया है। लाभानवित हितग्राहीयों में बैगा एवं बिरहोर अत्यंत पिछड़े आदिवासी वर्ग के मरीज सामिल हैं।
मिशन 90 प्लस योजना- स्मार्ट सिटी मिशन अंतर्गत शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एप के जरिए 10वीं एवं 12वीं कक्षा के बच्चें के परफॉर्मेंश को ट्रेक किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में इस तरह गुणवत्ता बढ़ाने का अभिनव प्रयास केवल बिलासपुर जिले में किया गया है।
ऑनलाईन टेक्स कलेक्शन- सुशासन की ओर महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए बिलासपुर नगन निगम में ऑनलाईन टेक्स सेवा की शुरुआत की गई है। पिछले 10 दिनों में 150 लोग इस सेवा का उपयोग करते हुए बकाया टेक्स अदा किया है।
एक पेड़ मां के नाम- एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत 1 अगस्त 2024 को एक ही दिन में महतारी वंदन योजना की 4 लाख 24 हजार हितग्राहियों ने पौधा लगाया जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
नगर पालिक निगम, बिलासपुर की एक साल की प्रमुख उपलब्धियां
स्पार्क अवार्ड- दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर बिलासपुर नगर निगम को पूरे देश में पहला स्थान मिला है। इस बड़ी उपलब्धि के लिए नगर पालिक निगम बिलासपुर को राष्ट्रीय पुरस्कार स्पार्क अवार्ड से नवाजा गया है।
उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम सम्मान- दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर बिलासपुर नगर निगम को सम्मानित किया गया है। इस बड़ी उपलब्धि के लिए नगर पालिक निगम बिलासपुर को ‘‘उत्कृष्टता की ओर बढ़ते कदम’’ सम्मान से नवाजा गया है। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय एवं उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव ने राजधानी रायपुर में 12 दिसंबर को आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया।
मैकेनाइज्ड और मैन्युअल सफाई अब पूरे शहर में,सभी 70 वार्डों में होगी सफाई- नगर निगम सीमा में जुड़े नए क्षेत्रों की सड़कें और गलियां भी अब साफ-सूथरी नजर आएगी । अब तक नगर निगम के पुराने क्षेत्रों में साफ-सफाई का काम संभालने वाली लायंस सर्विसेस कंपनी नए जुड़े वार्डों में भी मैकेनाइज्ड और मैन्युअल सफाई शुरु करने जा रही है। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा 47 करोड़ 6 लाख की स्वीकृति मिलने के बाद नगर पालिक निगम द्वारा नए साल में जनवरी से नए क्षेत्रों में सफाई शुरू कराने की तैयारी है।
4. पीएम ई बस सेवा में बिलासपुर का चयन- इस योजना के तहत बिलासपुर नगर निगम को 50 ई बस मिलने वाली है। इसके लिए ई सिटी बस टर्मिनल तैयार करने नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा केंद्रांश और राज्यांश के मिलाकर 11 करोड़ 45 लाख की स्वीकृति दी गई है,जिसका टेंडर जारी किया गया है।
बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड-
केंद्रीय आवासन एवं शहरी मंत्रालय की महत्वाकांक्षी मिशन सिटी 2.0 में बिलासपुर का चयन हुआ है। यह हमारे लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि इस मिशन में देश के कुल 18 शहरों का चयन किया गया है,जिसमें बिलासपुर शामिल है।
यें प्रोजेक्ट पूरे हुए, जिनका लोकार्पण किया गया
पिंक प्ले ग्राउंड
बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने तीन बड़े प्रोजेक्ट पूरा किए गए है, जिसमें से एक महिलाओं के लिए प्रदेश के पहले पिंक प्ले ग्राउंड की सौगात बिलासपुर को मिली है। बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के बिलासा गर्ल्स कालेज मैदान को 4 करोड़ 34 लाख की लागत से पिंक प्ले ग्राउंड के रूप में तैयार किया गया है।
हैप्पी स्ट्रीट
जैसा की नाम से ही स्पष्ट है एक ऐसी सड़क जहां सिर्फ और सिर्फ खुशियां ही होगी। बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्वस्थ्य जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शहर के ह्रदय स्थल में एक स्थाई हैप्पी स्ट्रीट का निर्माण किया गया है। शनिचरी बाजार के पास शहर के मध्य से गुजरने वाली अरपा नदी के किनारे 8 करोड़ 5 लाख रूपये की लागत से बनाए गए हैप्पी स्ट्रीट पहुंचकर लोगों को आनंद की अनुभूति के साथ शांति और सुकून भी मिल रहा है।
आईडब्ल्यूएमएस
इंटीग्रेटेड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम, जिसके तहत घरों से कचरा एकत्रित करने वाली गाड़ियों की वास्तविक जानकारी, उन्हें ट्रैक और गाड़ियों का लाइव लोकेशन कंट्रोल रुम में मिलती है। इस सिस्टम के शुरु हो जाने से सफाई कार्य और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन कार्य और भी बेहतर और सुचारु रुप से किया जा रहा है। 9 करोड़ 18 लाख रुपये की लागत की इस योजना से कचरा कलेक्शन कार्य में तेजी आएगी और छूटे हुए स्थानों की जानकारी मिल सकेगी।
मिनी स्टेडियम
शहर के पुराने और प्रतिष्ठित शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला ‘‘मल्टीपरपज़ स्कूल’’ के मैदान को संवार कर बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 21 करोड़ 79 लाख रूपये की लागत से मिनी स्टेडियम तैयार किया गया है। मिनी स्टेडियम में दिन और रात में भी मैच खेलने की सुविधा है। क्रिकेट सहित इनडोर गेम्स जैसे स्नूकर, बिलियर्ड्स, टेबल टेनिस, स्क्वैश, खेले जाएंगे।
स्पोर्ट्स कांप्लेक्स
14 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा संजय तरण पुष्कर परिसर में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाया है, जिसमें अलग-अलग प्रकार के खेल खेले जाएंगे.।
कोतवाली मल्टीलेवल पार्किंग
29 करोड़ 76 लाख की लागत से साढ़े तीन एकड़ में कोतवाली थाना परिसर में तीन मंजिला मल्टीलेवल कार पार्किंग बनाया गया है। ग्राउंड फ्लोर के अलावा सभी फ्लोर में पार्किंग की सुविधा दी गई है जिसमें 192 कार और 325 बाइक एक साथ पार्क की जा सकेगी।
मिनोचा कॉलोनी समेत अन्य रोड
11 करोड़ 68 लाख की लागत से शहर के विभिन्न सड़कों का डामरीकरण,उन्नयन,साइनेज,मिनोचा कॉलोनी रोड और रोटरी निर्माण शामिल है।
रामसेतु मार्ग
अरपा उत्थान और तट संवर्धन प्रोजेक्ट के एक हिस्से के तहत अरपा नदी के दांयी तरफ की सड़क जो सीधे रामसेतु से जुड़ती है,इसका नाम रामसेतु मार्ग रखा गया है। दांयी तरफ की सड़क की लागत 49 करोड़ 98 लाख रूपये है जिसमें फूटपाथ, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट, रिटेनिंग वॉल, पीचिंग और सौंदर्यीकरण कार्य शामिल है। इस सड़क से शहर का यातायात सुगम तरीके से संचालित हो सकेगा।
टाउन हॉल का कायाकल्प
शहर के ऐतिहासिक टाऊन हॉल भवन और जिला पुरातत्व संग्राहलय का 2 करोड़ 11 लाख की लागत से उन्नयन और नवीनीकरण किया गया है।
वित्तीय जानकारी
1. दिसंबर 2023 से आज दिनांक तक एक साल में स्मार्ट सिटी परियोजना के लिए बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को 245 करोड़ रूपये प्राप्त हुए है। जिनमें 122.50 करोड़ केंद्रांश और 122.50 करोड़ राज्यांश शामिल है।
2. नगर पालिक निगम बिलासपुर को वित्तीय वर्ष 2024-25 में अधोसंरचना मद से 40 करोड़ 39 लाख 20 हजार की लागत से 108 कार्य स्वीकृत किए गए है।
3. नगर पालिक निगम बिलासपुर को वित्तीय वर्ष 2024-25 में 15 वें वित्त आयोग से 15 करोड़ 28 लाख 15 हजार की लागत से 32 कार्य स्वीकृत किए गए है।
About The Author



토토사이트
kuşadası bayan escort Sahil şeridindeki kafelerde oturmak çok huzur vericiydi. https://app.socie.com.br/read-blog/167190
Escort Bayan Kuşadası Tatilde her gün farklı bir aktivite yapma şansı bulduk. https://skillzadda.com/index.php/2023/12/09/kusadasi-escort-kizlar/
kuşadası gerçek escort Kuşadası’ndaki plajlar hem temiz hem de düzenliydi. https://escortlarmanavgat.com/kusadasi-escort-merve-manavgatta/
маркетплейс аккаунтов соцсетей аккаунт для рекламы
маркетплейс для реселлеров купить аккаунт
услуги по продаже аккаунтов площадка для продажи аккаунтов
продать аккаунт маркетплейс аккаунтов
маркетплейс аккаунтов платформа для покупки аккаунтов
продажа аккаунтов соцсетей купить аккаунт
покупка аккаунтов профиль с подписчиками
магазин аккаунтов покупка аккаунтов
Verified Accounts for Sale Account Trading Platform
Buy and Sell Accounts Account Trading Platform
online account store https://buyaccountsdiscount.com/
website for selling accounts account sale
website for selling accounts account trading platform
accounts marketplace account trading platform
account catalog buy accounts
online account store sell accounts
find accounts for sale https://social-accounts-marketplaces.live
account exchange https://social-accounts-marketplace.live
sell accounts accounts marketplace
buy fb ads account buy facebook advertising
buy facebook accounts cheap https://buy-ad-account.click
google ads accounts buy verified google ads accounts
buying facebook ad account https://buy-accounts.click
buy old google ads account buy adwords account
buy tiktok business account https://buy-tiktok-ads-accounts.org
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino bonus.