भिलाई में सड़क हादसे में 2 सगे भाइयों की मौत: दशगात्र कार्यक्रम से लौट रहे थे घर, अंधेरा होने के कारण हाइवा से टकराए

0
haiba

भिलाई/ दुर्ग जिले में बीती देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में मोपेड सवार 2 भाइयों की मौत हो गई। सूचना मिलते ही नंदिनी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिए सुपेला अस्पताल स्थित मॉर्चुरी भेज दिया है। मामला नंदिनी थाना क्षेत्र का है।

मृतकों की पहचान उदय भान चक्रधारी (65 साल) और सतानंद चक्रधारी (71 साल) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि दोनों लोग मोपेड में बैठकर तेज रफ्तार में नंदिनी की तरफ जा रहे थे। जैसे ही वो लोग नंदिनी एयरड्रम के पास पहुंचे सड़क किनारे खड़े हाइवा CG 04 LQ 3203 के पीछे जा घुसे।

मोपेड सवार सीधे हाइवा के पिछले पहिया से टकराए। दोनों का सिर हाइवा के पिछले हिस्से इतनी तेजी से टकराया कि उनका सिर वहीं फट गया। अधिक खून निकलने से दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

वह हाइवा जिसके पीछे जा घुसे मोपेड सवार

वह हाइवा जिसके पीछे जा घुसे मोपेड सवार

पुलिस ने अज्ञात के नाम से दर्ज किया मामला

नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि उन्हें शुक्रवार रात 8 बजे की घटना है। जामुल थाना अंतर्गत घासीदास नगर में दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घऱ धमधा थाना अंतर्गत तरकोरी जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए। ​​​​​​​मोपेड और हाइवा को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है। शनिवार को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में उनका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। इसके बाद शव परिजनों के हवाले किया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed