छत्तीसगढ़ से चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेनें: बिलासपुर-दुर्ग और रायगढ़ से मिलेगी सुविधा, जनवरी-फरवरी में स्नान के लिए जा सकेंगे यात्री, जानें क्या रहेगी टाइमिंग
बिलासपुर/ उत्तर प्रदेश में प्रयागराज महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करने जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने देशभर में 3000 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। लेकिन छत्तीसगढ़ से सिर्फ तीन स्पेशल ट्रेनें ही दी गई हैं। जबकि कुंभ मेला के दौरान सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में जनसंख्या के हिसाब से यह बहुत कम है। दरअसल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन से बिलासपुर, रायगढ़ और दुर्ग से एक-एक फेरे के लिए 3 कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेनों के रूट के साथ परिचालन समय भी घोषित कर दिया गया है। पहली ट्रेन रायगढ़ से वाराणसी के लिए 25 जनवरी को छूटेगी।
दूसरी दुर्ग से वाराणसी के लिए 8 फरवरी और तीसरी स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से वाराणसी के बीच 22 फरवरी को रवाना होगी। बिलासपुर, कटनी, प्रयागराज के मार्ग से होकर चलनी वाली इन ट्रेनों की सुविधा गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, बालाघाट, नैनपुर, अनूनपुर, शहडोल और उमरिया समेत कई शहरों के यात्रियों को मिलेगी।