छत्तीसगढ़ में MP-हरियाणा की शराब की सप्लाई: हैवन्स-पार्क बार में परोस रहे इंपोर्टेड अंग्रेजी शराब, रायपुर उड़नदस्ता की छापेमारी, स्थानीय अफसरों की भूमिका संदिग्ध

बिलासपुर/ बिलासपुर में संचालित बार में आबकारी विभाग की मिलीभगत से मध्यप्रदेश और हरियाणा से शराब की सप्लाई की जा रही है। आबकारी विभाग के रायपुर की टीम ने हैवन्स पार्क बार में दबिश देकर 9 बॉटल महंगी शराब बरामद किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
बिलासपुर के बार सहित होटलों में मध्यप्रदेश के साथ ही हरियाणा की शराब खपाई जा रही है। इसका खुलासा आबकारी विभाग की कार्रवाई से हुआ है।
दूसरे राज्यों से शराब की सप्लाई
दरअसल, विभाग के अफसरों को पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि शहर के कुछ होटल और बार में दूसरे राज्यों से शराब की सप्लाई की जा रही है। आबकारी आयुक्त के आर संगीता के निर्देश पर राज्यस्तरीय उड़नदस्ता की टीम ने हैवन्स पार्क हॉटल में दबिश दी।
इस दौरान तलाशी लेने पर हरियाणा की शराब बरामद किया गया। इस कार्रवाई में बार के मैनेजर अजय कुर्रे से 9 बॉटल शराब बरामद कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
स्थानीय अफसरों की भूमिका पर उठे सवाल
शहर के बार और होटल में दूसरे राज्यों की शराब सप्लाई और अवैध बिक्री को लेकर स्थानीय अफसरों की भूमिका पर सवाल उठ रहा है। एक तरफ विभाग के अफसर दिखावे के लिए ग्रामीण इलाकों में छापेमारी कर महुआ लहान और देसी शराब जब्त कर रही है।
वहीं, शहर के बार और होटलों में बिक रही अवैध शराब पर उनका ध्यान ही नहीं है। ऐसे में अफसरों की मिलीभगत से शराब की अवैध सप्लाई होने की आशंका जताई जा रही है।
आबकारी की लगातार कार्रवाई का दावा
सहायक जिला आबकारी ने छबि पटेल ने बताया कि आबकारी की टीम लगातार अभियान चलाकर बार और दुकानों में जांच कर रही है। इस दौरान अवैध विदेशी शराब पाए जाने समेत या अन्य प्रकार की गड़बड़ियों पर कार्रवाई भी की जा रही है।
बीते दो दिसंबर को आबकारी विभाग की टीम ने होटल पेट्रिशियन में छापेमारी की थी, जहां जांच के दौरान मध्यप्रदेश की शराब मिली थी, जिस पर केस भी दर्ज किया गया है।
About The Author

Blue Techker Good post! We will be linking to this particularly great post on our site. Keep up the great writing
Blue Techker I appreciate you sharing this blog post. Thanks Again. Cool.