आज प्रदेश में मिले 57 नये कोरोना मरीज – 52 डिस्चार्ज , 652 एक्टिव
भुवन वर्मा बिलासपुर 27जून 2020
अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
रायपुर — छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों के वृद्धि होने और स्वास्थ्य लाभ लेकर घर लौटने वाले मरीजों में इन दिनो लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर 57 नये कोरोना मरीजों के मिलने की पुष्टि की है। जिसमे राजनांदगांव से 21 , बलरामपुर से 10, जांजगीर से 07, दुर्ग से 05, रायगढ़ से 04, महासमुंद व बलौदाबाजार से 03-03, रायपुर से 02 और बिलासपुर-कवर्धा से 02-02 मरीज शामिल है। वहीँ 52 मरीजस्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है। इसके साथ ही अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 652 पहुंँच चुकी है।
Boost your adrenaline with non-stop action – click to play Lucky cola