वृद्धा को घर से उठा ले गया तेंदुआ : रात को गांव में घुस आया, सोते में ही ले गया जंगल, मिली आधी लाश

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में तेंदुए का आतंक जारी है। गुरुवार की रात घर में सो रही बुजुर्ग महिला को तेंदुआ उठा ले गया। जिसके बाद जंगल में उसकी आधी लाश मिली। मृतक महिला का नाम सुखवती उम्र 70 वर्ष बताया जा रहा है और वह मडेली गांव की रहने वाली है। इस हादसे के बाद वन अमला मौके पर पहुंचा। वहीं पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है।
About The Author
