छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत: कार और पिकअप के बीच जबरदस्त टक्कर, सूरजपुर से अंबिकापुर जा रहे थे युवक

सूरजपुर/ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में कार और पिकअप के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात करीब 11 बजे प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर गोटगवां के पास यह हादसा हुआ है। गोवर्धनपुर गांव से चार युवक कार क्रमांक CG 29 AE 7704 में सवार होकर अंबिकापुर जा रहे थे। वहीं, कुछ लोग गोटगवां के नजदीक टमाटर लोडकर पिकअप क्रमांक UP 64 AT 6380 से बनारस जा रहे थे
3 लोगों की मौत, वाहनों के उड़े परखच्चे
इसी दौरान कार और पिकअप की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे में गोवर्धनपुर निवासी प्रियांशु पटेल (24) पिता प्रतोष पटेल, दीपक पटेल (23) पिता मिथलेश पटेल, पुष्पेंद्र भाई पटेल (21) पिता सुरेन्द्र पटेल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एयरबैग भी खुल गए थे।

दोनों घायल की हालत गंभीर
वहीं, कार में सवार चौथा युवक विनय यादव (21) निवासी बटई और पिकअप चालक विक्रम सिंह (42) निवासी फुंदुरडीहारी की हालत गंभीर है। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
About The Author
