छत्तीसगढ़ की बेटी राज्यसभा सांसद छाया वर्मा संसद रत्न पुरस्कार 2020 हेतु चयनित
भुवन वर्मा बिलासपुर 26 जून 2020
दिल्ली । छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रोशन करने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा को “संसद रत्न पुरस्कार 2020” के चयन होने पर समस्त छत्तीसगढ़ समाज सहित छत्तीसगढ़ कूर्मि समाज गौरवान्वित है। इससे पहले भी अनेक सम्मान ओ सम्मान सम्मानिित हो चुकी हैं ।
ज्ञात हो कि छाया वर्मा के साथ ही पूरे देश से विभिन्न राजनैतिक दलों के 23 सांसदों का चयन इस अवार्ड के लिए किया गया है। यह पुरस्कार वर्ष 2010 में तत्कालीन राष्ट्रपति स्व. एपीजे अब्दुल कलाम की पहल पर शुरू किया गया था। इस अवार्ड के लिए सांसदों का चुनाव एक जूरी कमेटी करती है। मौजूदा जूरी के अध्यक्ष केंद्रीय संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल हैं। मुख्य अवार्ड सहित इसके तहत अलग-अलग श्रेणियों में सांसदों का चयन करके उनको प्रमाणपत्र सहित प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया जाता है। इसमें सांसद की सदन में उपस्थिति, आचरण, उसकी सक्रियता और कार्यक्षमता सहित अनेक बातों पर विचार कर चयन किया जाता है।
मौजूदा 17वीं लोकसभा के लिए खीरी सांसद अजय मिश्र टेनी को मुख्य संसद रत्न अवार्ड के लिए नामित किया गया है। इसके साथ ही अन्य श्रेणियों में महात्मा गांधी के पोते राज्यसभा सांसद गोपालकृष्ण गांधी, केरल से कांग्रेस सांसद डॉ. शशि थरूर, हरि मेहताब, असदुद्दीन ओवैसी, सुप्रिया सुले, डॉ. निशिकांत दुबे, अनुराग ठाकुर, सुभाष रामराव भामरे, डॉ. हीना विजयाकुमार, डॉ. अनमोल रामसिंह कोल्हे व डॉ. राममोहन नायडू आदि तेईस सांसद चुने गए हैं।..
श्रीमती छाया वर्मा इस ऐतिहासिक उपलब्धि नें प्रदेश के छत्तीसगढ़िया समाज व कुर्मी समाज को गौरवान्वित किया है । पुरस्कार पाने वालों का चयन संसदीय कार्य राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल की अध्यक्षता में आयोजित तीन सदस्यीय निर्णायक मंडली की ओर से किया गया। अन्य दो सांसद एनके प्रेमचंद्रन और श्रीरंग अप्पा बार्ने हैं। तीनों जूरी सदस्य पिछली लोकसभा में संसद रत्न पुरस्कारों के उत्कृष्ट सांसद और प्राप्तकर्ता रहे हैं। मेघवाल के अनुसार नागरिक समाज से सांसदों की मान्यता और प्रदर्शन समीक्षा से लोकतंत्र को मजबूत करने में मदद मिलती है।
Why just watch? Join the action and make your mark on the battlefield Lucky cola