हेमंत सोरेन आज चौथी बार लेंगे सीएम पद की शपथ, बनेंगे झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री
झारखंड के लिए आज (28) नवंबर को 14वां मुख्यमंत्री मिल जाएगा। हेमंत सोरेन रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। यह झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर हेमंत सोरेन का चौथा कार्यकाल होगा। शपथ ग्रहण समारोह में विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA Bloc) के बड़े नेता शामिल होंगे। ममता बनर्जी, शरद पवार और राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे जैसे दिग्गज इस भव्य कार्यक्रम के साक्षी बनेंगे।
मोरहाबादी मैदान में होगा भव्य आयोजन
हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में होगा। कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इस मौके पर विशेष सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 में से 56 सीटें जीतकर सत्ता में वापसी की है। कार्यक्रम की भव्यता को देखते हुए शहर में यातायात और सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।
जनता को भरोसे के लिए जताया आभार
जीत के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि यह जीत झारखंड की जनता की आकांक्षाओं की जीत है। उन्होंने कहा, “हम राज्य को शांतिपूर्ण और प्रगतिशील बनाने की दिशा में काम करेंगे।” शपथ ग्रहण से पहले सोरेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी से राज्य के लिए सहयोग करने का अनुरोध किया।
About The Author


Hello, i think that i saw you visited my weblog so i came to ?eturn the favor텶’m trying to find things to improve my web site!I suppose its ok to use some of your ideas!!
I am extremely inspired with your writing skills and also with the structure on your weblog. Is that this a paid topic or did you modify it your self? Either way stay up the nice quality writing, it’s rare to see a great weblog like this one today!