उप चुनाव के नतीजे कल : स्ट्रांग रूम में 3 लेयर की सुरक्षा, 19 राउंड में होगी मतगणना
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दक्षिण उपचुनाव के नतीजे कल आएंगे। सुबह 8 बजे से डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हो जाएगी। इस दौरान स्ट्रांग रूम में 3 लेयर में सुरक्षा होगी। जिसमें 200 से अधिक जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा CRPF के साथ पुलिस के जवान भी तैनात होंगे। वहीं स्ट्रांग रूम के अंदर और बाहर 56 कैमरा लगाए गए हैं।
मतगणना के लिए लगाए 14 टेबल के 42 कर्मचारी 19 राउंड में गिनती करेंगे। रायपुर के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। इस दौरान स्ट्रांग रूम में 3 लेयर में सुरक्षा होगी जिसमें 200 से अधिक जवान तैनात रहेंगे। वहीं डाक मतपत्रों के लिए अलग से दो टेबल लगाए जाएंगे। डाक मतपत्रों की सुबह 8 बजे से शुरू होगी।