TI ने तहसीलदार को थाने में पीटा, बिलासपुर में कहा- ईगो हर्ट हो गया, थाने में रुक;जेब में हाथ डालकर खड़े रहे DSP

11
005

बिलासपुर / बिलासपुर के सरकंडा थाने में टीआई तोप सिंह ने नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा से मारपीट की थी। ये घटना थाना परिसर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी जो अब वायरल हो रहा। दोनों के बीच विवाद का ऑडियो भी सामने आया है। 17 नवंबर की रात गश्त पर निकले पुलिस जवानों और नायब तहसीलदार के बीच गाड़ी रोकने को लेकर विवाद हो गया था।

इस मामले में नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा ने आरोप लगाया था कि उनके साथ पुलिस जवान ने गाली-गलौज की थी। इस दौरान उनके साथ कार में पिता और भाई भी सवार थे। विरोध करने पर पुलिस के जवान जबरन उन्हें और उनके भाई को सरकंडा थाना ले गए। यहां TI तोप सिंह ने उनके और उनके भाई के साथ मारपीट की। बिना किसी कारण उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए सिम्स भेजा। इतना ही नहीं उनके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाकर झूठी FIR कर ली गई।

सुनिए फोन पर टीआई और नायब तहसीलदार के बीच क्या बातें हुईं…

नायब तहसीलदार– हलो, हां, टीआई साहब कैसे बुलाया है मुझे यहां पे

टीआई– आप कौन

नायब तहसीलदार– मैं, तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा

टीआई– मैं आपको कैसे बुलाऊंगा

नायब तहसीलदार– अरे, आप ही के आदेश को लेकर आएं हैं क्या मुझे

टीआई– कहां से

नायब तहसीलदार– डीएलएस कॉलेज के पास

टीआई– आप क्या हैं

नायब तहसीलदार– तहसीलदार

टीआई– कहां

नायब तहसीलदार– करपावंड में

टीआई– यहां क्या कर रहे थे

नायब तहसीलदार– घर आया था अपने

टीआई– मेरे गश्त वाले रोके क्या आपको

नायब तहसीलदार– हां- गश्त वाले रोके तो मैं कुछ आगे जाकर रुका था

टीआई– तो क्या हो गया

नायब तहसीलदार– कुछ दूर आगे जाकर रुका तो इधर आ बे कहकर बात की।

टीआई– तो आपको इगो हर्ट हो गया, हां, तो बात तो वही है न

नायब तहसीलदार– अरे भई इगो वाली क्या है

टीआई– कार्यपालिक मजिस्ट्रेट हो न, इसलिए इगो हर्ट हो गया, आ रहा हूं वहीं थाने में रुक।

थाने में धक्कामुक्की और मारपीट

फोन पर बातचीत के बाद जब तहसीलदार थाने पहुंचे तो तोप सिंह की फिर बहस हो गई और टीआई ने पुष्पराज मिश्रा को थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान सरकंडा CSP सिद्धार्थ बघेल भी वहां मौजूद हैं। जो जेब में हाथ डालकर सबकुछ शांति से देख रहे थे।

TI ने कहा- तहसीलदार ने सिपाहियों के साथ बदतमीजी की

इस पूरे मामले में दैनिक भास्कर की टीम से बातचीत के दौरान TI तोप सिंह ने कहा कि, नायब तहसीलदार ने उनके सिपाहियों के साथ बदतमीजी की थी। जिसके बाद उन्हें थाना लाया गया था। यहां जब उन्हें मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था तो वो मेडिकल नहीं कराने पर अड़ गए।

जिसके बाद उनके साथ धक्का-मुक्की हुई थी। वहीं इस मामले पर हमने CSP सिद्धार्थ बघेल का पक्ष जानने उन्हें भी कॉल किया, लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला

डैमेज कंट्रोल करने IG ने TI को किया लाइन अटैच

इस मामले में पुलिस कार्रवाई से पहले से ही प्रशासनिक सेवा संघ नाराज है। आज विरोध जताने के लिए एक दिवसीय सामूहिक अवकाश भी लिया गया है। इस बीच बिलासपुर IG डॉ. संजीव शुक्ला ने सरकंडा TI तोप सिंह को लाइन अटैच कर दिया है। वहीं एसपी से तीन दिन के भीतर पूरे मामले में रिपोर्ट भी मांगी है।

ऑडियो-वीडियो वायरल होने के बाद अब ये विवाद बढ़ता दिख रहा है। राज्य प्रशासनिक संघ ने भी पुलिस के खिलाफ मोर्चा दिया है। संघ की मांग है कि पूरे मामले में आरोपी पुलिसवालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए। दुर्व्यवहार की शिकायत कलेक्टर, डीजीपी, राजस्व सचिव के साथ ही विभागीय मंत्री से की गई है।

पुष्पराज मिश्रा, नायब तहसीलदार।

एएसपी बोले- जल्द सौंप देंगे रिपोर्ट मामले की जांच एएसपी उड्‌डयन बेहार और एडिशनल एसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल संयुक्त रूप से कर रहे हैं। अफसरों ने मामले में दोनों पक्षों का बयान दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी समेत शिकायत करने वाले आरक्षक का बयान भी लिया गया है। रात में थाने में मौजूद पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का भी स्टेटमेंट लिया गया है।

दूसरी तरफ, सरकंडा एएसपी उदयन बेहार ने तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा, उनके भाई पुष्पेंद्र मिश्रा और पिता का बयान लिया है। एएसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि जांच अभी चल रही है। जल्द ही रिपोर्ट एसपी को सौंप दी जाएगी। संघ के अध्यक्ष बोले- लाइन अटैच नहीं, FIR कर जांच करें छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष नीलमणि दुबे का कहना है कि टीआई को लाइन अटैच करने से संघ संतुष्ट नहीं है। इस मामले में टीआई और पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए, जिसके बाद एफआईआर दर्ज कर जांच की जाए।

बिलासपुर सहित प्रदेश के अधिकारी एक जगह पर एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।। प्रशासनिक गरिमा की रक्षा के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे। प्रदर्शन के बाद रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर एफआईआर करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

About The Author

11 thoughts on “TI ने तहसीलदार को थाने में पीटा, बिलासपुर में कहा- ईगो हर्ट हो गया, थाने में रुक;जेब में हाथ डालकर खड़े रहे DSP

  1. I simply could not go away your web site prior to suggesting that I really enjoyed the standard info a person supply on your guests Is going to be back incessantly to investigate crosscheck new posts

  2. Your blog is a shining example of excellence in content creation. I’m continually impressed by the depth of your knowledge and the clarity of your writing. Thank you for all that you do.

  3. I have been surfing online more than 3 hours today yet I never found any interesting article like yours It is pretty worth enough for me In my opinion if all web owners and bloggers made good content as you did the web will be much more useful than ever before

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *