मोबाइल की लत में 5वीं के छात्र ने लगाई फांसी: बिलासपुर में 3 भाइयों के बीच फोन चलाने को लेकर हुआ विवाद,खेत गए थे माता-पिता
बिलासपुर/ छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मोबाइल की लत में 5वी कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दरअसल, तीन भाइयों के पास एक ही मोबाइल था। जिसे चलाने को लेकर उनके बीच विवाद हुआ। इससे गुस्साए 11 साल के नाबालिग ने अपनी जान दे दी। जिस समय यह घटना हुई, उस समय उसके माता-पिता काम करने खेत गए थे। मामला पचपेड़ी थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, ग्राम जोंधरा निवासी संतोष केंवट पेशे से किसान है। उनके तीन बेटे हैं। जिसमें 11 साल का कबीर केंवट सबसे छोटा बेटा था। वो कक्षा पांचवीं का छात्र था। चंद्रप्रकाश केंवट बड़ा और उसका एक मंझला भाई है।
मोबाइल चलाने को लेकर भाइयों से विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम।
स्कूल नहीं गया था छोटा बेटा कबीर
बुधवार की सुबह संतोष और उसकी पत्नी तीनों बच्चों को स्कूल जाने बोलकर काम करने खेत चले गए थे। माता-पिता के खेत जाने के बाद बड़ा बेटा चंद्र प्रकाश और उसका मंझला भाई स्कूल चले गए। वहीं, कबीर स्कूल नहीं गया और घर पर अकेला रुक गया।
कमरे में फंदे पर लटका मिला कबीर
जब दोपहर 1.30 बजे चंद्र प्रकाश स्कूल से लौटा, तो दरवाजा अंदर से बंद मिला। उसने दरवाजा खोलने के लिए आवाज दिया। लेकिन, अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इस पर उसने खिड़की से झांककर देखा तो कबीर का शव फंदे पर लटक रहा था।
मोबाइल चलाने को लेकर हुआ था विवाद
छोटे भाई को फंदे पर लटकता देख वो घबरा गया। उसने तत्काल इस घटना की जानकारी अपने पड़ोसियों को दी। जिसके बाद संतोष और उसकी पत्नी को लोगों ने बताया। वो भी दौड़ते-भागते घर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई।
इस दौरान दरवाजा तोड़कर पुलिस कमरे में गई और शव को फंदे से नीचे उतारा। पूछताछ में पता चला कि, तीनों भाइयों के पास एक ही मोबाइल था। इसे चलाने को लेकर आए दिन झगड़ा होता था। घटना से पहले भी झगड़ा हुआ था। फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच कर रही है।
Excellent blog here Also your website loads up very fast What web host are you using Can I get your affiliate link to your host I wish my web site loaded up as quickly as yours lol
Your blog is a constant source of inspiration for me. Your passion for your subject matter is palpable, and it’s clear that you pour your heart and soul into every post. Keep up the incredible work!
Fantastic site A lot of helpful info here Im sending it to some buddies ans additionally sharing in delicious And naturally thanks on your sweat