तीन रिश्वतखोर गिरफ्तार : मछली अफसर, आरआई और पटवारी रिश्वत लेते पकड़े गए
रायपुर। काम के बदले रिश्वत लेने के आरोप में एसीबी की टीम ने बुधवार को संचलनालय में मछली पालन विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर तथा कोरबा में एक राजस्व निरीक्षक और पटवारी को गिरफ्तार किया है। मंत्रालय में पदस्थ अफसर को एसीबी की टीम ने एक लाख रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। राजस्व निरीक्षक तथा पटवारी को आठ हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। ज्वाइंट डायरेक्टर को एसीबी की टीम ने ग्रामीण का वेश धारण कर गिरफ्तार किया है।
एसीबी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, मछली पालन विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर के पर पर पदस्थ देव कुमार सिंह को रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा गया है। देव के खिलाफ बिलासपुर निवासी नरेंद्र कुमार श्रीवास जो जांजगीर-चांपा में कार्यालय सहायक संचालक, मछली पालन विभाग में उप अभियंता के पद पर पदस्थ हैं, ने रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। नरेंद्र ने एसीबी में लिखित में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था कि लंबित विभागीय कार्य के लिए ज्वाइंट डायरेक्टर उससे दो लाख रुपए की मांग कर रहा है। इसके बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर देव को नरेंद्र से रिश्वत की पहली किस्त एक लाख रुपए लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया