उद्देश्य से भटका हुआ बिलासपुर का स्वदेशी मेला: चाऊमीन मंचूरियन सहित फास्टफूड प्रमुख आकर्षक; राजनीतिक रोटी सेकने का अखाड़ा बना स्वदेशी मेला को केवल खानपान मेला कहना ज्यादा उचित

3
85948f3a-37ea-4924-8f01-af3801dceba4

भुवन वर्मा बिलासपुर 20 नवंबर 2024

बिलासपुर ।स्वदेशी मेला बनाम व्यवसायिक मेला के रूप में ही रह गया है ।अब्यवस्था के आलम के बीच मेला तीन दिन पूर्ण हो गया है।कारोबार बिजनेस और मनोरंजन में स्वदेशी शब्द के भाव का अपनापन की झलक कहीं नहीं है। लोकल छत्तीसगढ़ की महिला स्व सहायता समूह की बजट से बाहर महंगी व्यावसायिक स्टाल को चाह कर भी वे नहीं ले पाई। स्वदेशी मेला झूला ठेकेदार स्टॉल ठेकेदारों के द्वारा फिक्स स्टॉल झूला और खानपान खान पान का कारोबार ही फलीभूत हो रहे हैं ।

आचार मुरब्बा पापड़ का मेला हो कर रह गया है। खान पान स्टाइल को इतनी सीमित जगह में कर दिया गया है । जहां लोग एक दूसरे के धक्का मुक्की के बीच खाने को मजबूर है। खान पान की स्टाल में छत्तीसगढ़ी व्यंजन की महक दूर-दूर तक नहीं है। यह स्वदेशी मेला नही चाऊमीन मंचूरियन मेला है।

स्टालों के बीच भारी अब्यवस्था का आलम है डस्टबिन में जितना कचड़ा उससे ज्यादा डब्बे में बाहर फैली हुई है । मासूम बच्चों डस्ट बीन के पास खड़े होकर खाने मजबूर है । वहाँ बैठक व्यवस्था नहीं के बराबर है । आम लोगों के लिए तो दूर मेला संस्कृतिक मंच में अपनी प्रस्तुति देने वाले स्कूली कॉलेज के बच्चों के ग्रुप के लिए पीने के पानी की भी व्यवस्था नहीं है । राजनीतिक रोटी सेकने का अखाड़ा बना स्वदेशी मेला को स्वदेशी नही केवल खानपान मेला कहना ज्यादा उचित होगा।

मेला के प्रथम दिवस सायकल स्टैंड में ₹10 लेने वाले स्कूटी का किराया दूसरे दिन से ₹20 कर दिया गया। स्वदेशी के नाम पर केवल केवल लूट का कारोबार ही बन कर रह गया है।स्वदेशी मेला में चाइनीस चीनी मिट्टी का व्यवसाय स्टाल भी लगा हुआ है। केवल वाहवाही है मंत्री नेता सेलिब्रिटी बुलाओ और आपस में आयोजक मंडल सदस्य स्वयं एक दूसरे के सम्मान करने में मशहूर रहते हैं। आयोजन समिति का समाज सरोकार धर्म आध्यात्मिक पर्यावरण, स्वदेशी रोजगार को बढ़ावा स्वालंबन की दिशा संबंधित कार्यो से कोई सरोकार नही है।

About The Author

3 thoughts on “उद्देश्य से भटका हुआ बिलासपुर का स्वदेशी मेला: चाऊमीन मंचूरियन सहित फास्टफूड प्रमुख आकर्षक; राजनीतिक रोटी सेकने का अखाड़ा बना स्वदेशी मेला को केवल खानपान मेला कहना ज्यादा उचित

  1. obviously like your website but you need to test the spelling on quite a few of your posts Several of them are rife with spelling problems and I to find it very troublesome to inform the reality on the other hand Ill certainly come back again

  2. What i do not understood is in truth how you are not actually a lot more smartlyliked than you may be now You are very intelligent You realize therefore significantly in the case of this topic produced me individually imagine it from numerous numerous angles Its like men and women dont seem to be fascinated until it is one thing to do with Woman gaga Your own stuffs nice All the time care for it up

  3. I have been surfing online more than 3 hours today yet I never found any interesting article like yours It is pretty worth enough for me In my opinion if all web owners and bloggers made good content as you did the web will be much more useful than ever before

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *