बिलासपुर में 23 को रावत नाच महोत्सव: CM साय करेंगे 25.17 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ; मल्टीलेवल पार्किंग, मिनी स्टेडियम बनकर तैयार

3
raut

बिलासपुर/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के 23 नवंबर को बिलासपुर में संभाग के सबसे बड़े रावत नाच मोहत्सव में शामिल होंगे। इस दिन सीएम साय शहर को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 25 करोड़ 17 लाख रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसमें सिटी कोतवाली में मल्टीलेवल पार्किंग के साथ ही दयालबंद में मिनी स्टेडियम शामिल हैं।

सीएम के प्रवास को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। नवनिर्मित मिनी स्टेडियम में बचे कार्यों के साथ ही संजय तरण पुस्कर में बन रहे स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में तेजी से काम चल रहा है। इधर, कलेक्टर अवनीश शरण ने जिला प्रशासन एवं नगर निगम की तैयारियों का जायजा लिया। उनके साथ निगम कमिश्नर अमित कुमार भी शामिल थे।

कलेक्टर बोले- वाहन पार्किंग की समस्या होगी दूर कलेक्टर ने सिटी कोतवाली के समीप मल्टी लेवल पार्किंग, दयालबंद में मिनी स्टेडियम एवं संजय तरण पुष्कर में स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का निरीक्षण किया। मल्टी लेवल पार्किंग में ग्राउण्ड फ्लोर पर 46 दुकान और तीन मंजिला पार्किग 270 चार पहिया वाहन एवं 200 मोटर बाईक के पार्किंग की व्यवस्था है। इसके शुरू होने से शहर के व्यस्ततम इलाके में वाहन पार्किंग की समस्या दूर हो जाएगी। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 25 करोड़ 17 लाख की लागत से इसका निर्माण किया गया है।

दयालबंद स्थित मिनी स्टेडियम में आउटडोर एवं इण्डोर दोनों तरह के स्पोर्टस की सुविधा है। लगभग 22 करोड़ की लागत से निर्मित इस स्टेडियम में क्रिकेट, बेडमिन्टन, टेबल टेनिस, स्नूकर, स्क्वेश और जिम की सुविधा मिलेगी। इसी तरह संजय तरण पुष्कर में 12 करोड़ की लागत से स्पोर्टस कम्पलेक्स तैयार किया गया है। उन्होंने स्मार्ट सिटी और डीएमएफ से निर्मित मिनोचा कॉलोनी सड़क एवं संकरी सड़क का भी निरीक्षण किया।

सिटी बस स्टैंड का भी किया निरीक्षण कलेक्टर ने कोनी में सिटी बस स्टैण्ड का भी अवलोकन किया। निगम को मिलने वाली 50 इलेक्ट्रिक सिटी बसें यहीं से संचालित होगी। उन्होंने सुरक्षित रखने के लिए उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने तिफरा रैन बसेरा की तरह यहां पर भी यात्रियों के लिए एक रैन बसेरा बनाने के निर्देश दिए ताकि गरीब यात्री यहां ठहर सकें। कलेक्टर ने रिवर फ्रन्ट व्यू के सौंन्दर्यीकरण कार्य को भी देखा और दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शहर के प्रवेश द्वार-लालखदान और सीपत मार्ग का अवलोकन किया और इनकी साफ सफाई एवं डिवाईडर के रंगरोगन करने के निर्देश दिए।

23 को रावतनाच महोत्सव में शामिल होंगे सीएम साय देवउठनी एकादशी के साथ ही जिले रावतनाच महोत्सव शुरू हो गया है। मुख्य उत्सव लाल बहादुर शास्त्री मैदान में 47 सालों से हो रहा है। यह आयोजन 23 नवंबर को होगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे। हर साल की तरह इस महोत्सव का क्रेज बढ़ता जा रहा है। दलों की संख्या हर बार बढ़ रही है। इसमें जिले के साथ ही संभाग भर से नर्तक दल शामिल होंगे। जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार दिए जाएंगे। यह आयोजन रात भर चलेगा।

About The Author

3 thoughts on “बिलासपुर में 23 को रावत नाच महोत्सव: CM साय करेंगे 25.17 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ; मल्टीलेवल पार्किंग, मिनी स्टेडियम बनकर तैयार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *