रायपुर में गैंगवार, दो घंटे में डबल मर्डर हत्या का बदला लेने घर से घसीटकर निकाला, 3KM दूर ले गए; चाकू से गोदकर मार-डाला

0
mardar

रायपुर/ रायपुर में गैंगवार में 2 घंटे के भीतर डबल मर्डर हो गया। हरीश गैंग ने शराब दुकान में विवाद के बीच रोहित सागर को चाकू से मार डाला। इसकी भनक लगते ही रोहित गैंग के लड़कों ने हरीश को घर से किडनैप किया और मार दिया। दोनों मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है।

ASP कीर्तन राठौर के मुताबिक, आमासिवनी स्थित विदेशी शराब भट्ठी में खाने-पीने के दौरान विवाद हुआ। इसी दौरान रोहित सागर की हत्या की गई। वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें युवक चाकू और लाठी से वार करते दिख रहे हैं। रोहित सागर को हरीश साहू और 3-4 अन्य लड़कों ने मारा है।

रोहित की हत्या का बदला लेने हरीश का मर्डर

रोहित सागर के मर्डर की सूचना मिलते ही गैंग के लड़के गुस्से में आ गए। बड़ी संख्या में आमासिवनी इलाके में हरीश साहू के घर पहुंचे। इस दौरान आरोपियों ने हरीश को घर से घसीटकर निकाला। किडनैप कर करीब 3 किलोमीटर दूर खालबाड़ा ले गए।

लड़कों ने खालबाड़ा में हरीश को एक कुर्सी पर बैठाकर बांध दिया, फिर जमकर पिटाई की। उस पर चाकू से हमला किए, जिससे हरीश साहू की भी मौके पर मौत हो गई।

सफेंद शर्ट में रोहित सागर और हरीश साहू, पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश थे।

सफेंद शर्ट में रोहित सागर और हरीश साहू, पुलिस के मुताबिक दोनों बदमाश थे।

दोनों हत्याओं में 2 घंटे का फासला

पहली हत्या 8-9 बजे के आसपास की गई है। मामले में पुलिस जांच कर ही रही थी कि 2 घंटे के बाद किडनैप कर दूसरे मर्डर की भी सूचना आ गई। पुलिस ने मौके से दोनों युवकों की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए मेकाहारा भेजा। पोस्टमॉर्टम के बाद लाश परिजनों को सौंपी जाएगी। वारदात में दोनों गैंग के 2-3 लोग घायल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *