बलौदाबाजार में सड़क हादसे में जवान की मौत: खड़े ट्रक में घुसी बाइक, जिला न्यायालय में मुहर्रिर के पद पर था पदस्थ
बलौदाबाजार/ बलौदाबाजार में भाटापारा मार्ग पर स्थित केडिया राइस मिल के पास रविवार देर रात 11 बजे सड़क हादसे में पुलिस जवान की मौत हो गई। जवान की बाइक खड़े ट्रक से जा टकराई। घटना बलौदाबाजार सिटी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, पुलिस जवान शिव कुमार कौशल अपनी बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान उनकी बाइक खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि, शिव कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि, शिव कुमार कौशल बलौदाबाजार जिला न्यायालय में मुहर्रिर के पद पर कार्यरत थे। वे पेशेवर तौर पर पुलिस विभाग से जुड़े हुए थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।