तीन अफगानी गिरफ्तार : संदिग्ध हरकतों की सूचना पर पुलिस ने की नाकेबंदी, कार से बेरिकट तोड़कर भागते पकड़े गए

0

बिलासपुर।  रतनपुर पुलिस ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए तीन संदिग्ध विदेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। ये नागरिक तेज रफ्तार कार में सवार होकर संदिग्ध परिस्थितियों में यात्रा कर रहे थे। घटना शनिवार देर रात की है, जब पुलिस को उच्च अधिकारियों से एक संदिग्ध गाड़ी की सूचना मिली।

रतनपुर पुलिस ने शनिचरी बाजार के पास बैरिकेड्स लगाकर गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार के चालक ने बैरिकेड्स तोड़ते हुए भागने की कोशिश की। इसके बाद तुरंत कोनी पुलिस को अलर्ट किया गया। कोनी पुलिस ने गाड़ी का पीछा करते हुए उसे रोकने में सफलता हासिल की।

नशे में थे सवार,कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली

गाड़ी में सवार तीनों व्यक्ति शराब के नशे में पाए गए। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे मूल रूप से अफगानिस्तान और उज़्बेकिस्तान के रहने वाले हैं और ड्राई फ्रूट्स के व्यापार से जुड़े हैं। हालांकि, पुलिस को उनकी गतिविधियों पर शक है और गहन जांच जारी है। गाड़ी की तलाशी लेने पर कोई संदिग्ध सामग्री बरामद नहीं हुई। इसके बावजूद, पुलिस ने उनकी हरकतों को देखते हुए उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।

पुलिस की सतर्कता से बचा बड़ा हादसा

रतनपुर थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने बताया, गाड़ी तेज गति से आ रही थी और बैरिकेड्स तोड़कर जवानों पर चढ़ाने की कोशिश की। हमारी सतर्कता और कोनी पुलिस के सहयोग से उन्हें पकड़ा गया। मामले की जांच जारी है। पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल, रतनपुर पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इन विदेशी नागरिकों का क्षेत्र में आने का उद्देश्य क्या था और उनके संपर्क कहां-कहां हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed