हाईकोर्ट में होगा 62 दिनों का अवकाश, जानिए ग्रीष्मकालीन और त्यौहारों में कितने दिन होगा अवकाश
बिलासपुर। बिलासपुर हाईकोर्ट में अगले साल 62 दिनों का अवकाश रहेगा। इसमें 26 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश तथा 10 दिन का शीतकालीन अवकाश रहेगा। इसके अलावा तीज त्योहारों में भी 26 दिनों की छुट्टी रहेगी। हाईकोर्ट में वर्ष 2025 के अवकाश और कार्य दिवसों की जानकारी देते हुए वर्ष 2025 का कैलेंडर जारी किया गया है। इसमें 26 दिन का ग्रीष्म अवकाश और 10 दिन का शीतकालीन अवकाश रखा गया है। चीफ जस्टिस की अनुशंसा पर रजिस्ट्रार जनरल बलराम प्रसाद वर्मा ने वर्ष 2025 में हाईकोर्ट का नया कैलेंडर जारी किया है। 2025 में सोमवार 12 मई से 6 जून शुक्रवार तक ग्रीष्म अवकाश रहेगा। इसी प्रकार 22 दिसंबर से 31 दिसंबर तक शीतकालीन अवकाश रहेगा।
1 जनवरी 2025 को नववर्ष, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि, 13 एवं 14 मार्च को होली, 31 मार्च को इदु उल फितर, 10 अप्रैल महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉक्टर भीमराव अबेडकर जयंती, 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 7 जून को बकरीद, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी, 5 सितंबर को मिलादुन्नवी, 29 सितंबर से 4 अक्टूबर तक दशहरा अवकाश, 20 से 25 अक्टूबर तक दीपावली अवकाश, 5 नवंबर गुरुनानक जयंती, 18 दिसंबर को गुरु घासीदास जयंती एवं 25 दिसबर 2025 को क्रिसमस अवकाश घोषित किया गया है।
संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।