शीरु भैया को श्रद्धांजलि: बीएसपी की नौकरी छोड़ पूरा जीवन राष्ट्रप्रेम में लगा दिया, अभावो में रहकर भी संघ प्रति समर्पित रहे गोपाल व्यास
रायपुर. आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक और पूर्व राज्यसभा सांसद रहे श्रीगोपाल व्यास को आज राजधानी में मेडिकल कॉलेज के सभागार में श्रद्धांजलि दी गई। श्री व्यास को श्रद्धांजलि देने प्रदेश भर से आरएसएस, बीजेपी, और कांग्रेस के नेता पहुंचे थे। श्री व्यास का देहावसान 7 नवंबर को हुआ था, वे कुछ समय से अस्वस्थ्य थे.. उनकी मंशानुरूप मृत्यु उपरांत उनके देह को एम्स में मेडिकल छात्रों को दान दिया गया था। श्रद्धांजलि सभा में श्री गोपाल व्यास के जीवन संस्मरण पर प्रकाश डाला गया, उनके सरल स्वभाव और कार्यो प्रति समर्पण की भावना को याद किया। वरिष्ठ प्रचारक बिसराराम यादव ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कि ” श्री व्यास सच्चे और कर्मठ स्वयंसेवक थे, उन्होंने अभावो में भी समर्पित होकर संघ का कार्य किया। आरएसएस के प्रति समर्पण ही थी उन्होंने बीएसपी की नौकरी छोड़, पूरा जीवन संघ की साधना में लगा दिया।”
श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी विचार रखे। मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि “स्व. श्रीगोपाल व्यास सादगी की प्रतिमूर्ति और अपने सिद्धांत के पक्के व्यक्ति थे, उनका निधन छत्तीसगढ़ के लिए अपूरणीय क्षति है.. अंतिम बार मुझे केन्द्रीय मंत्री श्री जेपी नड्डा के साथ उनके निवास पर जाने का मौका मिला। वहां श्री श्रीगोपाल व्यास जी से मुलाकात हुई। जब हम उनसे मिलने पहुंचे तो 90 वर्ष की आयु में भी वे अत्यंत गर्मजोशी से हम लोगों से मिले। यह उनकी आत्मीयता को दर्शाता है..”
श्रद्धांजलि सभा में आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक रामदत्त जी चक्रधर ने भी श्री व्यास से मिले अनुभवों को याद किया और कहा कि “श्री व्यास ने हमेशा सादा और सरल जीवन जिया, सांसद होने के बाद भी वे कार्यक्रमों में बस और ऑटो में सफर कर जाते थे, उनका संघ के प्रति समर्पण ही उन्हें सबसे अलग बनाता है.. लोग उन्हें प्यार से शीरु भैया पुकारते थे।”
श्रद्धांजलि देने उमड़ी भीड़-
मेडिकल कॉलेज सभागार में स्व.श्री व्यास के परिजनों मौजूदगी में श्री व्यास को श्रद्धांजलि देने लोगो की भीड़ उमड़ी थी। बीजेपी, कांग्रेस के नेताओ ,आरएसएस स्वयंसेवको और समाजसेवियों के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। सरकार के कैबिनेट मंत्री, वर्तमान और पूर्व विधायको ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्री गोपाल व्यास के निधन पर आरएसएस के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत ने पत्र के माध्यम से संवेदना प्रकट किया, जिसका वाचन क्षेत्र प्रचारक डॉ पुर्णेन्दु सक्सेना ने किया।
About The Author


Explora los mejores casinos en línea clasificados de 2025. Compara bonificaciones, selecciones de juegos y la confiabilidad de las principales plataformas para una experiencia de juego segura y gratificantemáquina tragamonedas