हादसों भरा शनिवार : हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर पर चढ़ने से करंट की चपेट में आया युवक, गोदाम में लगी भीषण आग
अंबिकापुर। अंबिकापुर में एक युवक हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इसका वीडियो भी सामने आया है। यह घटना घटना लुंड्रा थाना इलाके की है।
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम गेरसा में एक युवक जिसका नाम रघुवीर खलखो है वह हाई वोल्टेज ट्रांसफार्मर पर चढ़ गया। इससे वह करंट की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि, युवक मानसिक रूप से बीमार है। फिलहाल घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया है जहां पर उसका इलाज जारी है।
गोदाम में लगी भीषण आग
वहीं रायपुर के भनपुरी स्थित गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई। महालक्ष्मी मोल्डस प्रा.लि नाम के पशु आहार गोदाम में भीषण आग लगी। अभी तक आगजनी का कारण पता नहीं चल सका है। पूरी घटना खमरातरई इलाके की है।
About The Author


This article offers a fresh perspective—excellent work!