आसमा डीलक्स कल्याण समिति सकरी द्वारा गलवान घाटी के शहीद जवानों को दी गई विनम्र श्रद्धांजलि
भुवन वर्मा बिलासपुर 24 जून 2020
बिलासपुर । आसमा डीलक्स कल्याण समिति सकरी बिलासपुर द्वारा 24 जून 2020 को शाम 7:00 बजे गलवान घाटी में हमारे देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर शहीदों को कॉलोनी के सेंट्रल गार्डन में कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया , जिसमे कॉलोनी के परिवार भारी संख्या में उपस्थित हुए।
इस श्रधांजलि सभा मे मुख्य रूप से रमणीक सिंह बावा अध्यक्ष, रामप्यारे कश्यप सचिव ,द्वारका प्रसाद दुबे संयुक्त सचिव , शिव कुमार महेन्द्रा संरक्षक , सुबीर रंजन राय संरक्षक , नेहरु लाल होता संरक्षक, के व्ही लष्मीनाराय संरक्षक , अनिल त्रिवेदी ,राम किशोर गुप्ता, दिलीप जायसवाल ,रमेश भाई पटेल , जी आर चौहान , नीरज कुमार गुप्ता , प्रेम प्रकाश राजपूत, श्रीमती रितु पांडेय , रंजना त्रिवेदी , रेखा तिवारी ,ज्योत्स्ना स्वर्णकार, सुलोचना उरांव , कुसुम पांडेय , प्रेमलता द्विवेदी ,एवं श्रीमती चंदेल उपस्थित थे।
Boost your adrenaline with non-stop action – click to play Lucky cola