बिलासपुर में कुत्तों का आतंक…छात्रा को नोंच डाला: स्कूटी सवार लॉ स्टूडेंट को कुत्ते ने दौड़ाया, गिरते ही हाथ-पैर समेत 15 जगह नोच डाला
बिलासपुर/ बिलासपुर में कुत्तों का आतंक है। आवारा कुत्ते ने स्कूटी सवार लॉ स्टूडेंट को दौड़ाकर पैर को काट दिया। छात्रा के गिरते ही उसके हाथ-पैर सहित 15 जगहों को नोंच डाला। आवाज सुनकर परिवार वाले बचाने दौड़े, तब कुत्ता वहां से भागा। इस हमले में घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, नया बस स्टैंड के पास स्थित अभिलाषा परिसर निवासी प्रतिभा पटले (20) लॉ की छात्रा है। वो सिविल जज की तैयारी कर रही है। शनिवार की शाम रोज की तरह कोचिंग क्लास जाने के लिए निकली थी। छात्रा प्रतिभा घर से स्कूटी पर सवार होकर निकली थी।
घर से कुछ ही दूर पर एक आवारा कुत्ता उसे देखकर भौंकते हुए दौड़ाने लगा। छात्रा कुछ दूर आगे बढ़ी, जब कुत्ता पास आया, तब उसने स्कूटी रोक दी और चिल्लाने लगी। लेकिन, कुत्ते ने उसके पैर को काट दिया। जिससे युवती अपने आप को संभाल नहीं पाई और नीचे गिर गई।
छात्रा के स्कूटी से गिरते ही किया हमला
इस दौरान कुत्ते ने छात्रा पर हमला कर दिया। वो चिल्लाती रही और कुत्ते ने उसके पैर-हाथ सिर सहित 15 से अधिक जगहों को काट कर नोंच डाला। खून से लथपथ छात्रा डर के कारण बुरी तरह से घबरा गई। इसके चलते उसे भागने का मौका ही नहीं मिला।
आवाज सुनकर दौड़े परिजन
प्रतिभा के पिता जीत पटले हाईकोर्ट में एडवोकेट हैं। बेटी के चिल्लाने की आवाज सुनकर माता-पिता बचाने के लिए दौड़े। इस बीच कुत्ता वहां से भाग गया। परिजनों ने घायल छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
कॉलोनी में कुत्तों का जमावड़ा, बच्चों की जान को खतरा
एडवोकेट जीत पटेल का कहना है कि, कॉलोनी में आवारा कुत्तों का जमावड़ा रहता है। कॉलोनी वाले भी कुत्ते पाल रखे हैं, जो उनके भोजन को बाहर फेंक देते हैं। जिसे खाने के लिए बाहरी कुत्ते आ जाते हैं। उनकी 20 साल की बेटी कुत्ते के हमले से बुरी तरह जख्मी हो गई।
जबकि कॉलोनी के गार्डन में छोटे-छोटे बच्चे खेलते रहते हैं। अगर, इन बच्चों पर कुत्ते हमला करते तो अंदाजा लगाना मुश्किल था। कुत्तों से बच्चों को ज्यादा खतरा है।
selamat datang di bandar togel terbaik, toto togel resmi dan terpercaya