विधायक देवेन्द्र यादव की कोर्ट में होगी सुनवाई, खत्म हो रही न्यायिक रिमांड

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की न्यायालय में सुनवाई होगी। आज विधायक देवेंद्र यादव की रिमांड की अवधि खत्म हो रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस चार्ज शीट पेश करने के लिए अभी और समय मांग सकती है।
अब आगे देखना होगा कि हिंसा मामले में विधायक देवेंद्र यादव के खिलाफ बलौदाबाजार पुलिस चार्ज शीट पेश करती है या नहीं। अगर न्यायिक रिमांड आगे बढ़ती है तो देवेंद्र यादव की मुश्किलें और बढ़ सकती है उन्हें कुछ दिन और जेल में रहना पड़ सकता है।
17 अगस्त से है जेल में बंद
देवेंद्र यादव की 17 अगस्त को भिलाई से गिरफ्तारी हुई थी। इसके बाद से लगातार न्यायिक रिमांड बढ़ रही है। वे रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। पुलिस का तर्क है कि, विधायक का मोबाइल जमा नहीं होने के चलते केस के प्रोग्रेस में देरी हो रही है। जिस पर देवेंद्र के वकील ने कहा कि, मोबाइल जमा कर दिया गया था। डीवीआर कॉपी करने के बाद पुलिस ने वापस लौटाया।
About The Author
