EOW में दर्ज FIR के बाद पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने लगायी अग्रिम जमानत याचिका, 13 को होगी सुनवाई, ये है मामला
रायपुर । EOW/ACB में दर्ज हुई FIR के बाद पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने अग्रिम जमानत की याचिका लगायी है। दरअसल छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाला मामला में दो पूर्व IAS और पूर्व महाधिवक्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अब जानकारी मिली है कि पूर्व महाअधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। रायपुर के विशेष कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगायी गयी है। जमानत याचिका पर 13 नवंबर को सुनवाई होगी।
पूर्व IAS आलोक शुक्ला, अनिल टूटेजा और पूर्व महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा के खिलाफ ACB/EOW ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये FIR तीनों के व्हाट्सएप चैट के आधार पर दर्ज की गयी है। दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि 2015 में ईओडबल्यू में दर्ज नागरिक आपूर्ति निगम घोटाले से संबंधित मामले और इसी आधार पर ईडी द्वारा 2019 में दर्ज मामले को ये सभी लोग, बाधित करने का प्रयास कर रहे थे।
About The Author


2025’in en iyi sıralamalı online casinolarını keşfedin. Bonusları, oyun seçeneklerini ve güvenilirliği karşılaştırarak güvenli ve kazançlı oyun deneyimi yaşayıncasino aktiviteleri