हरिहर ऑक्सीजोन परिवार ने मनाया आंवला नवमी उत्सव: रजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक व श्रीमती अर्चना झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रहे अतिथि
भुवन वर्मा बिलासपुर 10 नवंबर 2024
बिलासपुर। आज हरिहर ऑक्सीजोन वृक्षारोपण पर्यावरण समिति परिवार के द्वारा आंवला नवमी पूजा, दीपावली मिलन,अरपा गंगा आरती उपरांत वनभोज का आयोजन हरिहर परिक्षेत्र में किया गया। जिसमें हरिहर परिवार के साथ मुख्य रूप से श्री रजनेश सिंह (पुलिस अधीक्षक बिलासपुर), श्रीमति अर्चना झा (एडिशनल एस पी), राजेन्द्र अग्रवाल राजू,डॉ सचिन पांडेय सिम्स अतिथि रहे।
अतिथियों द्वारा देव पौधा आँवला का रोपण किया गया। आमंत्रित अतिथियों ने पूरे उद्यान का भ्रमण किया गया और सभी सदस्यों की 5 साल के मेहनत और लगन की तारीफ की। हरिहर महिला विंग द्वारा आवले के वृक्ष की पूजा अर्चना किए साथ ही महिला विंग द्वारा निर्मित विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों का सभी ने गीत संगीत के साथ आनंद लिये। अतिथियों ने उद्यान का भ्रमण कर सभी ने उद्यान के बिही फल चखकर आनंद लिए।
मुख्य तिथि रजनेश सिंह पुलिस अधीक्षक ने पर्यावरण के क्षेत्र में किए गए हरिहर के विशिष्ट योगदान को याद कर कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं बधाई दिए। श्रीमती अर्चना झा शुरुआती दौर में अपने द्वारा रोपित पौधे को बड़े वृक्ष होते देख कर बेहद खुश हुई । कार्यक्रम का संचालन भुवन वर्मा ने किया एवं आभार डॉक्टर शंकर यादव ने व्यक्त किये।
1e5b5d63-2b7b-45e1-a72e-cc34b2080a54
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय वर्मा, रेखा मदन मोहन गुल्ला, शेफाली निर्मल घोष, संतोषी भुवन वर्मा, किरण तारा साहू, अन्नपूर्णा डॉक्टर शंकर यादव ,मोना गणेश बोड़के, मोहित श्रीवास, आरती अजय रजक, सीमा पंकज कुंभज, कल्पना गुप्ता ,दुजराम, गंगा प्रमोद साहू, सुमन सुशांत द्विवेदी, ममता गुप्ता राजू सुल्तानिया, जी एल कश्यप, संतोष चंद्र,योगेश गुप्ता सहित बड़ी संख्या में हरिहर परिवार, श्री राम रसोई एवं दूजा राम पौधा प्रेमी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
İstanbul sızıntı su kaçak tespiti Maltepe su kaçağı tespiti: Maltepe’de su kaçaklarına son veriyoruz! https://hostndobezi.com/1681815610565711_291
nokta atışı su kaçak tespiti Bahçelievler su kaçağı tespiti: Bahçelievler’de su kaçağını profesyonelce tespit ediyoruz. https://www.florevit.com/ustaelektrikci
akustik su kaçak bulma cihazı Bağcılar su kaçağı tespiti: Bağcılar’daki su kaçağı sorunlarına çözüm sunuyoruz. https://chiefaiexpert.com/ustaelektrikci
Göztepe su kaçağı tespiti Güler yüzlü ve hızlı bir ekip, hizmetlerinden çok memnun kaldım. https://snupto.com/ustaelektrikci