गायत्री परिवार युवा संगठन डिवाइन ग्रुप दिया ने आयोजित किया डिवाइन वर्कशॉप कार्यक्रम कोरबा में

0

कोरबा।अखिल विश्व गायत्री परिवार युवा संगठन डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन दिया ग्रुप कोरबा मंडल के कार्यकर्ताओं के द्वारा कुसमुंडा अंतर्गत गुरु बालक दास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं सरस्वती शिशु मंदिर गेवरा बस्ती विद्यालय में डिवाइन ग्रुप मंडल के द्वारा जीवन प्रबंधन, व्यक्तित्व विकास, पर्यावरण संरक्षण, एवं नशा मुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषय पर दोनों विद्यालयों में वर्कशॉप कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पावरप्वाइंट प्रोजेक्टर के द्वारा बच्चों को नशे से होने वाले नुकसान के विषय में एवं पर्यावरण के संरक्षण के लिए बैनर पोस्टर एवं वीडियो के माध्यम से जानकारी दी गई । इस अवसर पर जिला संयोजक युवा शाखा दिया कोरबा विजेंद्र यादव ने कार्यक्रम का नेतृत्व किया । दिया छत्तीसगढ़ प्रदेश विस्तारक कुमारी सविता साहू ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन के प्रत्येक कार्य में यदि सफलता चाहिए तो व्यक्तित्व को निखारना आवश्यक ।

प्रदेश विस्तारक कन्हैया चौहान ने भी युवा कौन विषय पर प्रकाश डाला। ‌इस अवसर पर युवा शाखा दिया के जिला कार्य समिति सदस्य वरुण गुप्ता, कमलेश कंवर, विस्तारक कन्हैया चौहान, प्रदेश सदस्य सविता साहू, दिया छत्तीसगढ़ प्रांत विस्तारक खिलावन पटेल, जितेंद्र केवट, जिला सहसंयोजक तानसेन गुप्ता, महावीर केवट आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। जिला संयोजक विजेंद्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 1 से 4 जनवरी कोरबा के कुसमुंडा में विराट युवा सम्मेलन का आयोजन होना है जिसमें गायत्री परिवार के प्रेरणा स्रोत युवा आईकॉन डॉक्टर चिन्मय पंड्या जी की उपस्थिति होगी। इस कार्यक्रम के प्रचार स्वरूप युवा वर्ग को आमंत्रित भी किया जा रहा है। ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *