तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ली लड़के की जान: 16 साल के लड़के से कराया मजदूरी, ट्रैक्टर के इंजन से उछलकर सड़क पर गिरा, पहिए में दबकर हुई मौत
बिलासपुर/ बिलासपुर जिले में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने एक मजदूर लड़के की जान ले ली। दरअसल, ट्रैक्टर में 16 साल के लड़के को मजदूरी कराया जा रहा था। इस दौरान ट्रैक्टर में ईंट का परिवहन किया जा रहा था। लड़का इंजन पर बैठा था। तभी तेज रफ्तार ट्रैक्टर से उछलकर वह सड़क पर गिर गया, जिसके बाद पहिए में दबने से उसकी मौत हो गई। घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र की है।
ग्राम चिल्हाटी निवासी समीर कंवर (16) रोजी-मजदूरी करता था। शुक्रवार को ट्रैक्टर ड्राइवर के साथ वो ईंट लेने के लिए कुकुर्दीकेरा स्थित ईंट भट्ठा गया था। यहां ट्रॉली में ईंट लोड करने के बाद समीर ट्रैक्टर के इंजन वाली सीट पर बैठकर गांव लौट रहा था।
ट्रैक्टर में ईंट परिवहन करते समय हुआ हादसा।
इंजन से उछलकर सड़क पर गिरा, पहिए में दबने से मौत अभी ट्रैक्टर भट्ठे से निकलकर कुछ दूर ही निकला था। ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार में थी। सामने ब्रेकर देखकर भी ड्राइवर ने स्पीड कम नहीं किया। इसके चलते समीर तेज रफ्तार ट्रैक्टर के इंजन से उछलकर सड़क पर गिर गया, जिसके बाद वह पहिए के नीचे आकर दब गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
खबर मिलते ही पहुंच गए परिजन ट्रैक्टर में समीर के मजदूर साथी भी सवार थे। उन्होंने हादसे की जानकारी उसके परिजनों को दी। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इस घटना के बाद आरोपी ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने पूछताछ के बाद ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। साथ ही शव का पीएम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया है। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर जांच कर रही है।
श्रम कानून का उल्लंघन, 16 साल के लड़के से करा रहा था मजदूरी इस हादसे के बाद श्रम कानून का उल्लंघन करने का भी मामला सामने आया है। प्रावधान के अनुसार किसी भी नाबालिग से मजदूरी कराना अपराध है। लेकिन, यहां ट्रैक्टर मालिक और चालक 16 साल के लड़के से मजदूरी करा रहे थे। हालांकि, पुलिस इस मामले की जांच करने के बाद कानूनी कार्रवाई करने की बात कह रही है।
Üsküdar su kaçağı tespiti Küçükyalı su kaçağı tespiti: Küçükyalı’da su kaçağı tespitinde hızlı sonuç. https://www.hockeynhlforum.com/ustaelektrikci
very neat thank you,peerjournal
very neat thank you,medicineinsights
very neat thank you,pharmares
very neat thank you,peerreviewedjournals
very neat thank you,medicinaljournals
very neat thank you,journalsres
very neat thank you,edentalcentral
very neat thank you,emedsci
very neat thank you,dentistryjournals
very neat thank you,vdtarification
very neat thank you,atkpalvelut
experience and quality thank you.planetbioplastics
experience and quality thank you.osteriailcapodaglio
experience and quality thank you.lucagnizio
very neat thank you,coralia