बिलासपुर में गैस सिलेंडर फटा, युवक की मौत: वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा, कारपेंटर का करता था काम, मालिक की बच गई जान

1
silendar

बिलासपुर/ बिलासपुर में वेल्डिंग दुकान में काम करते समय अचानक गैस सिलेंडर फट गया। हादसे में दुकान के अंदर बैठे कारपेंटर की मौत हो गई। जिस समय सिलेंडर फटा, दुकान मालिक बाहर काम कर रहा था। हालांकि, उसे चोट नहीं आई है। हादसा कैसे हुआ, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना सरकंडा थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, मोपका के गोंडपारा निवासी दिलीप धुर्वे की गैस वेल्डिंग की दुकान है। मोपका निवासी चंद्रप्रकाश केंवट (22) का दुकान में आना-जाना था। रोज की तरह चंद्रप्रकाश गुरुवार की शाम दिलीप की दुकान पर आया। इस दौरान दिलीप अपने काम में व्यस्त था। वहीं, चंद्रप्रकाश दुकान के अंदर बैठा था।

हादसे के बाद दुकान के अंदर बिखरे पड़े मिले सामान।

हादसे के बाद दुकान के अंदर बिखरे पड़े मिले सामान।

अचानक हुआ विस्फोट

इसी दौरान वेल्डिंग करते समय दुकान के अंदर जोरदार विस्फोट के साथ धमाका हुआ। पता चला कि गैस का सिलेंडर फट गया। आवाज सुनकर दिलीप सहित आसपास के लोग दुकान के अंदर गए। तब चंद्रप्रकाश खून से लथपथ बेहोश पड़ा था। लोगों ने आनन-फानन में उसे अपोलो अस्पताल पहुंचाया। जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत बता दिया।

इस हादसे की खबर मिलते ही परिजन सहित अन्य लोगों की भीड़ अस्पताल पहुंच गई। शुक्रवार को पुलिस ने शव का पंचनामा और पोस्टमार्टम के बाद उसे परिजन को सौंप दिया है।

कैसे हुआ हादसा स्पष्ट नहीं

मोपका चौकी प्रभारी और एएसआई रामनरेश यादव ने बताया कि, घटना की सूचना पर फोरेंसिक टीम ने मौके पर सैंपल लिए हैं। सिलेंडर को जब्त कर लिया गया है। पीएम और फोरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही आसपास के दुकान संचालकों से भी पूछताछ की गई है।

फिलहाल, सिलेंडर कैसे फटा इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। जांच में मिले तथ्यों के आधार पर दुकान संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

दुकान में खून से लथपथ बेहोश पड़ा था युवक।

दुकान में खून से लथपथ बेहोश पड़ा था युवक।

धमाके की आवाज से सहम गए लोग

घटना के समय मोपका चौक के पास दुकानों में संचालक और कर्मचारी काम कर रहे थे। वहां पर सब कुछ सामान्य था। अचानक तेज आवाज के साथ सिलेंडर फटा और जोरदार धमाके की आवाज आई। जिसके बाद लोग सहम गए। लोगों को कुछ समझ में नहीं आया। इधर, वेल्डिंग दुकान में मौजूद लोग बाहर की ओर भागे। थोड़ी देर के बाद जब वे दुकान में पहुंचे तो चंद्रप्रकाश वहां पर लहूलुहान पड़ा था।

About The Author

1 thought on “बिलासपुर में गैस सिलेंडर फटा, युवक की मौत: वेल्डिंग करते समय हुआ हादसा, कारपेंटर का करता था काम, मालिक की बच गई जान

  1. Thanks I have recently been looking for info about this subject for a while and yours is the greatest I have discovered so far However what in regards to the bottom line Are you certain in regards to the supply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed