सीएम साय का झारखंड दौरा रद्द, चलती ट्रक में लगी भीषण आग
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का झारखंड दौरा रद्द हो गया है। शनिवार सुबह 9 : 40 बजे झारखंड रवाना होने वाले थे। वहां पर उन्हें पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करना था। अपरिहार्य कारणों से उनका दौरा रद्द हो गया है।
सरसों तेल से लदे ट्रक में अचानक लगी भीषण आग
कवर्धधा में सरसों तेल से लदे ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई। जबलपुर से रायपुर जा रहे थे इसी दौरान अचानक चलते ट्रक में भीषण आग लग गई। ट्रक चालक और परिचालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। आग इतना भयानक था कि, 1 घंटे तक सड़क जाम रहा। सूचना के बाद दमकल और पुलिस की टीम मौके पर पहुँची। लेकिन आग पर काबू पाने से पहले ही ट्रक राख में तब्दील हो गया। यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 30 रायपुर जबलपुर रोड जोरताल गांव के पास की है।
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में भूपेश बघेल झोंकेंगे
रायपुर दक्षिण उपचुनाव में आज से भूपेश बघेल ताकत झोंकेंगे। आज रायपुर दक्षिण में 4 सभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के पक्ष में सभा को संबोधित करेंगे। बाजार चौक चंगोराभाठा में भूपेश बघेल की पहली सभा होगी। आमसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।
16 ट्रेनें रद्द होने से बढ़ी यात्रियों की मुश्किलें
त्यौहारी सीजन खत्म होते ही रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ी। बिलासपुर-कटनी के बीच तीसरी लाइन के कार्य के चलते रेलवे ने 16 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। 16 से 19 नवंबर के बीच चलने वाली एक्सप्रेस, मेमो स्पेशल, समेत अलग – अलग पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें रद्द हो गई हैं। अचानक ट्रेनों के पहिए थमने से से यात्रियों मुश्किलें बढ़ गई हैं।