सक्षम बिलासपुर द्वारा राजेंद्र नगर मिडिल स्कूल में रिव्यू मोटिवेशनल स्पीच एवं चेतना के अंतर्गत नारी सशक्तिकरण एवं नशा मुक्ति पर कार्यक्रम
बिलासपुर/ आज सक्षम बिलासपुर की ओर से श्रीमती शेफाली घोष को राजेंद्र नगर मिडिल स्कूल में रिव्यू मोटिवेशनल स्पीच एवं काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था । इसमें एक बच्चे की मां का काउंसलिंग किया गया । एवं स्कूल के सारे बच्चों को सक्षम के जिला सचिव श्री निर्मल कुमार घोष द्वारा मोटिवेशनल स्पीच देकर मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। महिला प्रमुख श्रीमती शेफाली घोष द्वारा सभी बच्चों का फीडबैक भी लिया गया।
और कितना इंप्रूवमेंट बच्चों में हुआ इसके बारे में भी टीचर से जानकारी ली गई ।बच्चों को मोबाइल में गेम नहीं खेलने के लिए एवं समय का उपयोग कर पढ़ाई खेल एवं मनोरंजन सारे चीजों में संतुलन बनाने के लिए समझाइश दी गई। सक्षम सहसचिव रेखा गुल्ला , द्वारा बच्चों को सफलता के टिप्स दिए गए एवं उन्हें अच्छे कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया गया। चेतना कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस विभाग से आए हेमलता गौराहा एवं ममता यादव द्वारा बच्चों को साइबर फ्रॉड एवं नशा से दूर रहने के लिए लड़ाई झगड़ा नहीं करने के लिए और गुड टच बेड टच के बारे में बच्चियों को जानकारी दी गई। सक्षम कार्यकर्ता सुमिता दास गुप्ता द्वारा किसी भी प्रकार के नशा से दूर रहने के लिए एवं मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में श्रीमती कुंती कल कुर्रे प्रधान पाठक, श्रीमती किरण मूले, श्रीमती आश्रित मिंज, श्रीमती चंद्रकला शर्मा, श्रीमती रश्मि द्विवेदी, सुश्री असीमा नंदा, श्रीमती मदीना बंजारे, श्रीमती शर्मिला पोर्ते, श्रीमती माया तिवारी, श्रीमती अनिमा चतुर्वेदी, स्मिता राय आदि मौजूद रहे। स्कूल में 223 बच्चे एवं 14 शिक्षक स्टाफ आदि शामिल रहे।