कलेक्टर पहुंचे सिम्स, विभिन्न वार्डो का दौरा कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

0
A 01
बिलासपुर/ कलेक्टर श्री अवनीश शरण ने आज सिम्स अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वार्डों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इलाज कराने आए मरीजों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा। भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया। कलेक्टर ने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार, सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति और अस्पताल अधीक्षक डॉ. लखन सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
  कलेक्टर ने सबसे पहले दवाई वितरण केन्द्र का जायजा लिया।
यहां मरीजों के लिए टोकन सिस्टम शुरू किया गया है, जिससे मरीजों को दवा लेने में आसानी हो रही है। कलेक्टर ने इस व्यवस्था पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने फिमेल मेडिकल वार्ड में मरीजों से मुलाकात कर मिल रहे खाने की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। मरीज श्रीमती प्रमिला गुप्ता ने भोजन की गुणवत्ता पर संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने बताया कि डॉक्टर और कर्मचारी भी अच्छा व्यवहार करते हैं। कलेक्टर ने सेन्ट्रल किचन का भी मुआयना किया। कलेक्टर ने लेबर वार्ड, आपातकालीन वार्ड, ट्रायज, मेल-फिमेल मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड, एमआरडी, लैब, जैव रसायन विभाग, एचआईवी जांच सेन्टर, किचन शेड, पेयिंग वार्ड, गार्डन आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने पेयिंग वार्ड का मरम्मत जल्द कराने के निर्देश दिए। अस्पताल में नियमित साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed