राज्योत्सव समापन समारोह : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे शामिल, मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय

1

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक दिवसीय प्रवास पर आज छत्तीसगढ़ आएंगे। राज्योत्सव समापन समारोह में शामिल होंगे।

रायपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ एक दिवसीय प्रवास पर आज छत्तीसगढ़ आएंगे। राज्योत्सव समापन समारोह में शामिल होंगे। उपराष्ट्रपति का मिनट टू मिनिट कार्यक्रम तय हो गया है।

शाम 5.40 बजे माना विमानतल में उनका आगमन होगा। माना विमानतल पर ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सहित मंत्रिमंडल के सदस्य उनका स्वागत करेंगे। उपराष्ट्रपति शाम 6 बजे मेला ग्राउंड पहुंचेंगे। समारोह में करीब डेढ़ घंटे रहेंगे। शाम 7.30 बजे मेला ग्राउंड से रवाना होकर 7.40 बजे माना विमानतल पहुंचेंगे। इसके बाद 7.45 बजे दिल्ली रवाना होंगे।

सीएम साय ने बजाया था मांदर 

छत्तीसगढ़ की संस्कृति को संजोकर रखने और उनके प्रचार प्रसार करने के लिए छत्तीसगढ़ के वाद्ययंत्रों की प्रदर्शनी भी राज्योत्सव में लगाई गई है। इस मौके पर कलाकार रिखी क्षत्रीय ने सीएम विष्णुदेव साय को मांदर भेंट किया, मुख्यमंत्री ने वादकों के साथ मांदर बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया।

CM Vishnudev Sai playing the Mandar
मांदर बजाते हुए सीएम विष्णुदेव साय

परम्परागत वाद्ययंत्रों की भी लगाई है प्रदर्शनी 

राज्योत्सव के मौके पर कलाकार रिखी क्षत्रीय ने मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ के वाद्ययंत्रों सारंगी, नगाड़ा, मृदुल, चिकारा, कोंडोडका, खनखना, कुतुर्गी, खेती, मुंडाबाजा, हुलकी, मोहरी, तुर्रा, रुंजू, तुरही, मांदरी मांदर, तोड़ी, चरहे, तम्बुरा, बांसबाजा, सींगबाजा, गतका, माडिया ढोल, दमउ, खर्रा, चरहे, चटका, झंडी डंडा, खल्लर, छडी, कोटेला, खडका, सिलफिली, खरताल, अलगोजा, गुदुम बाजा, झुनझुना, डफरा, टिमकी की जानकारी दी। छत्तीसगढ़ की परम्परागत वाद्ययंत्रों का उपयोग किए जाने और उसकी उपयोगिता से भी परिचित कराया।

About The Author

1 thought on “राज्योत्सव समापन समारोह : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे शामिल, मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed