केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन ने झारखंड में गिनाई केंद्र सरकार की सभी योजनाएं

1
TOKHAN

बिलासपुर/ केंद्रीय राज्यमंत्री एवं झारखंड के सिमरिया विधानसभा के प्रभारी तोखन साहू 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी उज्जवल दास के पक्ष में मतदान करने रणनीति तय कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को अलग-अलग जगहों पर चुनावी चौपाल लगाई और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विकास भी करती है और विरासत को भी समृद्ध करती है ।

झारखंड राज्य को भाजपा ने बनाया है और भाजपा ही इसको संवारेगी। उन्होंने यहां के लोगों को केंद्र सरकार की योजना और उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र में भाजपा कर सरकार है, झारखंड में भी भाजपा की सरकार बनेगी तो डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में विकास को गति मिलेगी। झारखंड का तेजी से से ​िवकास होगा।

About The Author

1 thought on “केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन ने झारखंड में गिनाई केंद्र सरकार की सभी योजनाएं

  1. Hi Neat post There is a problem along with your website in internet explorer would test this IE still is the market chief and a good section of other folks will pass over your magnificent writing due to this problem

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *