कवर्धा पहुंचे पं. धीरेंद्र शास्त्री : बालाजी हनुमान मंदिर का करेंगे भूमिपूजन, बोले- लोगों को अंधविश्वास से बचाकर हनुमान जी से जोड़ेंगे
कवर्धा। बालाजी हनुमान मंदिर के भूमि पूजन के लिए पंडित धीरेंद्र शास्त्री कवर्धा पहुंचे। महाकुंभ में दुकान अलॉटमेंट को लेकर साधुओं की मांग पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा उचित ही है। गैर सनातनी जो सनातन परंपरा को नहीं जानते वह संतों का क्या सम्मान करेंगे।
उन्होंने कहा कि, थूक कांड और पंडालों में आग जैसी प्रायोजित घटनाओं से पता चलता है कि, वह एंटी सनातन है, उन्हें सनातन से दिक्कत है। जो राम को नहीं मानते उन्हें राम के काम से क्या काम। मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम। गैर हिन्दुओं को दुकान न दिया जाए क्योंकि जिन्हें सनातन संस्कृति के बारे में पता हो, पूजा-पाठ और सामग्री की शुद्धता के बारे में पता हो उन्हें ही यह काम दिया जाना चाहिए। जिन्हें सनातन संस्कृति के बारे में नहीं पता अगर वे इसके लिए काम करेंगे तो निश्चित ही नाश करेंगे। इसलिए गैर हिन्दुओं के लिए महाकुंभ में प्रवेश वर्जित कर देना चाहिए।
सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बन रहा बालाजी मंदिर
कवर्धा में बन रहे बालाजी मंदिर को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, छत्तीसगढ़ के विकास और सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए साथ ही भेदभाव मिटाने, लोगों को अंधविश्वास से बचाने के उद्देश्य से बागेश्वर बालाजी का मंदिर बनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा के साथ मंदिर का भूमिपूजन करेंगे। मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी फिर वहां से कांकेर जाएंगे।
nagano tonic reviews : nagano tonic