छत्तीसगढ़ में चक्रवात दाना का दिखेगा असर : गरज- चमक के साथ हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

2

रायपुर। छत्तीसगढ़ में  दाना चक्रवाती तूफान का असर दिखेगा। जिसके कारण प्रदेश में अगले 3-4 दिन बादल छाए रहने की संभावना है। साथ ही 25 से 27 अक्टूबर तक प्रदेश में हल्की सी मध्यम बारिश का भी पूर्वानुमान है। वहीं 25-26 अक्टूबर को उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के जिलों में 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 40 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंचने का पूर्वानुमान है।

8 जिलों में आज यलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ के 8 जिलों में आज यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिसमें सूरजपुर, बलरामपुर, जशपुर, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़- बिलाईगढ़, महासमुंद और गरियाबंद में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है। अगले 3 दिन बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।

25 अक्टूबर_ सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, बस्तर संभाग के सभी जिले।

26 अक्टूबर_ बिलासपुर, रायपुर, बस्तर संभाग के सभी जिले ।

27 अक्टूबर_ रायपुर, बस्तर, बिलासपुर, दुर्ग।

चक्रवाती तूफान ने रोकी ट्रेन 

चक्रवर्ती तूफान दाना के प्रभाव से ट्रेनों को बचाने के लिए रेलवे बोर्ड ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द करने का फैसला लिया है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ गया है। गहरे अवदाब का क्षेत्र 23 अक्टूबर तक चक्रवाती तूफान में तब्दील हो जाएगा और 25 अक्टूबर की सुबह पुरी और सागर के बीच उत्तरी ओडिशा और दक्षिणी पश्चिम बंगाल के तटों को गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में पार करेगा।

About The Author

2 thoughts on “छत्तीसगढ़ में चक्रवात दाना का दिखेगा असर : गरज- चमक के साथ हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed