रायपुर दक्षिण उपचुनाव: सीएम साय की मौजूदगी में शक्तिप्रदर्शन के साथ 25 को सुनील सोनी का नामांकन
रायपुर/ रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा पूरी तरह से मैदान में उतर गई है। लगातार बैठकों का दौर जारी है। एकात्म परिसर में वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनावी रणनीति तैयार की जा रही है। वहीं नामांकन रैली की तैयारी को लेकर भी चर्चा की गई। बताया गया है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में 25 अक्टूबर को शक्ति प्रदर्शन के साथ सुनील सोनी नामांकन दाखिल करेंगे। इसमें भाजपा के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। नामांकन रैली एकात्म परिसर से कलेक्टोरेट परिसर तक जाएगी। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि सोनी इस शक्ति प्रदर्शन से एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को शुभ मुहुर्त में नामांकन का पहला सेट दाखिल करेंगे।
इधर सोमवार को एकात्म परिसर में सुनील सोनी के प्रत्याशी बनने के बाद पहली बैठक हुई। बताया गया है कि 26 अक्टूबर को कार्यालय उद्घाटन और दक्षिण विधानसभा का सम्मेलन होगा। बैठक में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह चुनाव नगर निगम और पंचायत चुनाव के लिए संजीवनी साबित होंगे।
सांसद अग्रवाल ने कहा कि मैं रायपुर दक्षिण के कार्यकर्ताओं का कर्जदार हूं, जिन्होंने मुझे आठ बार विधानसभा भेजा। रायपुर दक्षिण मेरा घर है। जनता की सेवा करने एक और विधायक सुनील सोनी के रूप में चुनना है। सब लोगों को मिलकर इसे संभव बनाना है। प्रत्याशी तो प्रतीक है कार्यकर्ता भाजपा व कमल फूल के सम्मान के लिए कार्य करते हैं। चारों विधानसभा के पदाधिकारी एक साथ चुनावी समर में उतरेंगे तो विरोधियों के सारे समीकरण मटियामेट हो जाएंगे।
रायपुर की सेवा के लिए सदैव तत्पर हूं : सोनी
सुनील सोनी ने कहा कि रायपुर की जनता ने मुझे सभापति, महापौर, सांसद के रूप में देखा है। सांसद बनने के बाद मैंने रायपुर को विकसित शहरों की श्रेणी में लाया। एम्स में लोगों को उचित सुविधा हेतु स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया। रायपुर रेल्वे स्टेशन एक मॉर्डन स्टेशन बन गया है। रायपुर की सेवा के लिए सदैव तत्पर हूं।
सीएम, बैस, किरण व नितिन समेत 40 स्टार प्रचारक
भाजपा ने उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की घोषणा कर दी है। इसमें सीएम विष्णुदेव साय, रमेश बैस, किरण देव, नितिन नबीन, तोखन साहू, अरूण साव ,विजय शर्मा, सरोज पांडेय, लता उसेंडी, अजय जम्वाल, पवन साय, रामविचार नेताम, धरमलाल कौशिक, बृजमोहन अग्रवाल, गौरीशंकर अग्रवाल, केदार कश्यप, दयालदास बघेल, राजेश मूणत लखनलाल देवांगन, अोपी चौधरी, श्याम बिहारी जायसवाल टंकराम वर्मा के नाम हैं।
इनके अलावा अजय चंद्राकर, चंदूलाल साहू, लक्ष्मी राजवाड़े, प्रेमप्रकाश पांडेय, शिवरतन शर्मा, मधुसूदन यादव, निर्मल सिन्हा, संजय श्रीवास्तव, रामू रोहरा, खूबचंद पारख, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू, नंदे साहू, ललित चंद्राकर, खुशवंत साहेब, अनुज शर्मा, गजेंद्र यादव व शालिनी राजपूत प्रचार करेंगे।
About The Author
