रायपुर, दुर्ग, बस्तर संभाग में 3 दिन बारिश के आसार:17 जिलों में आज बिजली गिरने की चेतावनी; छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा सबसे गर्म
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में अगले 3 दिन बारिश की संभावना है। जिलों में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। दरअसल, मध्य बंगाल की खाड़ी में एक दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसके कारण मौसम में बदलाव हो सकता है।
वहीं 17 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। कांकेर जिले के नहरपुर में सबसे ज्यादा 30 मिमी बारिश हुई। इसके साथ ही मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बीजापुर के गंगालूर में 10 मिली मीटर बारिश हुई।