कार ने बाइक को मारी टक्कर, फिर पलटी : 20 फीट तक घसीटा, एक की मौत , दो घायल
कोटा। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में शुक्रवार रात को एक भीषड़ सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना रात करीब 10.30 बजे गहलोत ढाबा के पास हुई। तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक को लगभग 20 फीट तक घसीटा।
मिली जानकारी के अनुसार, रतनपुर के मेन रोड पर एक बाइक सवार युवक रूपेश दुबे सड़क पार कर रहा था। तभी तेज रफ्तार से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी और घसीटते हुए लगभग 20 फीट दूर ले गई। हादसे में बाइक सवार युवक रूपेश दुबे की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में कार भी पलटी
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, कार भी अनियंत्रित होकर सड़क से दूर जाकर पलट गई। कार सवार दो युवक भी घायल हो गए। उन्होंने किसी तरह कार से निकलकर अपनी जान बचाई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही रतनपुर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और रूपेश दुबे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं कार सवार वासु ठाकुर और गौरव सिंह दोनों घटना के बाद पाली पहुंचे जहां अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल रतनपुर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।