क्षेत्रीय उद्यमी सम्मेलन : नया रायपुर में स्थापित होगा एमएसएमई

0

भिलाई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने शुक्रवार को अग्रसेन भवन खुर्सीपार भिलाई में आयोजित क्षेत्रीय उद्यमी सम्मेलन 2024 का शुभारंभ किया। उद्यमियों की मांग पर मुख्यमंत्री साय ने लघु उद्योग भारती के लिए नया रायपुर में भूमि एवं मध्यप्रदेश के समान छत्तीसगढ़ में भी एमएसएमई (माइक्रो एंड स्माल मिडियम इंटरप्राइजेस) मंत्रालय के अधीन स्थापित करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि नवम्बर माह में प्रदेश की नई उद्योग नीति 2024-29 लांच करने की तैयारी है, इस नीति में छोटे और मझोले उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष रूप से प्रावधान किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि लघु उद्योग भारती सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के हित में काम करने वाला एक विशाल संगठन है। देश में इस संगठन की करीब 1000 ईकाइयां और 65000 सदस्य होना सचमुच गौरव की बात है। सरगुजा और बस्तर जैसे जनजातीय क्षेत्रों में भी संगठन ने अपना विस्तार किया है। इससे निश्चित ही इन क्षेत्रों में भी लघु और सूक्ष्म उद्योगों को ताकत मिल रहा है और उद्यमिता का विकास हो रहा है। हमारा प्रदेश में खनिज सम्पदा का भंडार है। यहां 44 प्रतिशत प्रदेश का भू-भाग वनों से आच्छादित है। हमारे प्रदेश में मेहनतकश किसान है, इसलिए छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है। यहां पर उद्योग की बहुत अच्छी संभावना है। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं उद्योगमंत्री ने लघु उद्योग भारती की ‘छत्तीसगढ़ उद्योग दर्पण 2024’ पुस्तक का विमोचन किया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *