रायपुर दक्षिण उपचुनाव…आज भी दिन भर चलेगा बैठकों का दौर: पीसीसी चीफ दीपक बैज बूथ कार्यकर्ता-सीनियर नेताओं के साथ करेंगे मंथन
रायपुर/ छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने उपचुनाव को अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज आज दिन भर कार्यकर्ताओं और सीनियर नेताओं के साथ उपचुनाव को लेकर मंथन करेंगे। एक दिन पहले ही प्रभारी सचिव विजय जांगिड ने पार्षदों के साथ बैठक की थी। आज की बैठक प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में दोपहर 1 बजे से शुरू होगी।
बैक टू बैक दो बैठकें
आज की बैठक दोपहर लगभग 1 बजे से शुरू होगी, पहली बैठक दक्षिण के बूथ कार्यकर्ताओं की होगी, बूथ के कार्यकर्त्ता अपने-अपने बूथ की पूरी जानकारी देंगे। बूथ लेवल पर जो टास्क पीसीसी ने सौंपे थे उसकी भी समीक्षा की जाएगी।
दूसरी बैठक पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ होगी, इसमें उपचुनाव के रणनीति, प्रचार-प्रसार, मुद्दे और प्रत्याशी समेत कई अहम मामलों पर चर्चा होने की संभावना है।
About The Author
