सूरजपुर हत्याकांड के आरोपियों के साथ विधायक देवेंद्र यादव: BJP ने पोस्ट की फोटो; लिखा- खूब जमेगा रंग, जब जेल में बैठेंगे तीन यार
रायपुर/ छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में NSUI नेता सीके चौधरी भी शामिल है।
यह वही सीके (चंद्रकांत) चौधरी है, जिसने घटना के बाद कुलदीप साहू को NSUI नेता बताए जाने का खंडन किया था। इसे लेकर बाकायदा वीडियो जारी किया और कहा था कि अगर मौका मिला तो जो अपराधी है, उसके विरोध में डटकर खड़ा रहूंगा।
दूसरी ओर BJP ने आरोपी कुलदीप साहू और सीके चौधरी की फोटो को भिलाई विधायक देवेंद्र यादव के साथ ‘X’ पर पोस्ट किया है। इसमें लिखा है-खूब जमेगा रंग जब जेल में बैठेंगे तीन यार, होंगे हर अपराधी जेल में, ज़ीरो टॉलरेंस है ‘विष्णु सरकार’।
न आरोपियों को किया गया है गिरफ्तार
- कुलदीप साहू (28) निवासी पुराना बाजार, सूरजपुर
- आर्यन विश्वकर्मा उर्फ गोल्डी (20) निवासी पुराना बाजार, सूरजपुर
- फूल सिंह उर्फ रिंकू सिंह (28) निवासी पुराना बाजार, सूरजपुर
- चंद्रकांत चौधरी उर्फ सीके चौधरी (28) निवासी ग्राम नेवरा , सूरजपुर
- सूरज साहू (23) ग्राम करंवा, चौकी लुटेरी, सूरजपुर